Author: Kumar Vishwat Sen
25 June 2024
रेल की पटरियों पर तेज रफ्तार से दौड़ने वाली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की स्पीड पर ब्रेक लगेगी.
द हिंदू की रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर मध्य रेलवे ने कुछ ट्रेनों की स्पीड को कम करने की गुजारिश की है.
उत्तर मध्य रेलवे चाहता है कि रेलवे बोर्ड वंदे भारत एक्सप्रेस और गतिमान एक्सप्रेस की स्पीड को घटा दे.
उत्तर मध्य रेलवे इन दोनों ट्रेनों की स्पीड 160 किमी से घटाकर 130 किमी प्रति घंटे करने के पक्ष में है.
अभी हाल के दिनों में पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद यह कदम उठाया गया है.
रेल हादसों को रोकने के लिए रेलवे बोर्ड ट्रेनों में सुरक्षा कवच लगाने पर तेजी से काम कर रहा है.
एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड कम करने के लिए रेलवे बोर्ड के पास प्रस्ताव भेजा जा चुका है.