झारखंड को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, रांची से पटना के बीच ढोल-नगाड़े के साथ भव्य स्वागत

GuruSwarup Mishra

रांची रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, सांसद संजय सेठ, सांसद जयंत सिन्हा, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, राज्यसभा सांसद महुआ माजी व मंत्री चंपई सोरेन मौजूद थे.

रांची रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल व अन्य | प्रभात खबर

वंदे भारत ट्रेन रांची से चलकर मेसरा रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन में राज्यपाल, सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, महुआ मांझी, कांके विधायक समरी लाल, पूर्व विधायक डॉ जीतू चरण राम समेत अन्य मौजूद थे.

मेसरा स्टेशन पर स्वागत करते लोग | प्रभात खबर

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन सहित अन्य जन प्रतिनिधि व अधिकारी ट्रेन में बैठकर मेसरा तक आये. रेल डिवीजन की ओर से राज्यपाल समेत अन्य प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया. इसके बाद वंदे भारत वहां से रवाना हो गयी.

ट्रेन से मेसरा पहुंचे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन व अन्य | प्रभात खबर

वंदे भारत एक्सप्रेस रांची से मेसरा होते हुए 12.30 बजे बरकाकाना स्टेशन पर पहुंची. बरकाकाना स्टेशन पर डीएवी बरकाकाना, केंद्रीय विद्यालय बरकाकाना, केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा एवं सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम पेश किए गए.

ट्रेन में बरकाकाना की छात्राएं | प्रभात खबर

बरकाकाना में ढोल-नगाड़े के साथ ताशा पार्टी व आर्मी बैंड के लोग मौजूद थे. भारत माता की जय व वंदे मातरम के जयकारों से स्टेशन गूंजता रहा. वंदे भारत में यात्रा करने तथा सेल्फी लेने वालों की खासी भीड़ थी. इस दौरान बच्चों ने कार्यक्रम पेश किए.

कार्यक्रम पेश करते बच्चे | प्रभात खबर

बरकाकाना में लगातार बारिश के बाद भी लोगों में ट्रेन के स्वागत के लिए उत्साह थोड़ा भी कम नहीं दिखा. ट्रेन में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सफर किया. लोगों ने गर्मजोशी से बरकाकाना स्टेशन पर सभी का स्वागत किया.

नृत्य करते बच्चे | प्रभात खबर

रांची से मेसरा व बरकाकाना होते हुए वंदे भारत हजारीबाग पहुंची. गाजे-बाजे के साथ उसका भव्य स्वागत हुआ. वंदे भारत में हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा एवं कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने यात्रा की. लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई.

मेसरा रेलवे स्टेशन पर स्वागत के लिए खड़े लोग | प्रभात खबर