वैलेंटाइन डे को खास बनाने के कई तरीके हैं. इनमें सबसे खास होता है उपहार का चुनाव. लोग उपहारों को लेकर अक्सर बहुत कंफ्यूज रहते हैं कि क्या खरीदे और क्या ना खरीदें.
Valentine Day gifts | Prabhat Khabar Graphics
उपहार का चुनाव करने में सबसे बड़ा फैक्टर होता है पसंद और नापसंद का ख्याल. उपहार अगर पार्टनर को पसंद नहीं आया तो फिर उपहार खरीदने का कोई फायदा नहीं है.
Valentine Day budget friendly gifts | Prabhat Khabar Graphics
अगर आप स्ट्रगलिंग फेज में हैं और आप अपनी पार्टनर को कुछ प्यारा तोहफा देना चाहते हैं तो बजट फ्रेंडली गिफ्ट्स आप के लिए बेस्ट च्वायस है.
gift ideas | Prabhat Khabar Graphics
चॉकलेट्स हमेशा से लड़कियों का फेवरेट होता है. आप कई फ्लेवर्स वाले चॉकलेट का एक डिब्बा या वैलेंटाइन स्पेशल चॉकलेट ट्रे गिफ्ट कर सकते हैं.
chocolates | Prabhat Khabar Graphics
लाफिंग बुद्धा का उपहार देना भी एक बेहतर ऑप्शन है. वास्तु के हिसाब से लाफिंग बुद्धा देने से रिश्ते में प्यार बढ़ता है.
laughing buddha | Prabhat Khabar Graphics
अगर आपका पार्टनर प्लांट लवर है तो आप उन्हें 3-4 तरह के इंडोर प्लांट गिफ्ट कर सकते हैं. ये उपहार पर्यावरण फ्रेंडली होने के साथ-साथ पॉकेट फ्रेंडली भी है.
indoor plants | Prabhat Khabar Graphics
फूलों के बकेट को आप किसी भी चीज के साथ पेयर कर सकते हैं. इसके लिए आप रेड रोजेज का एक बकेट ले सकते है और इसके साथ कोई भी छोटी-मोटी गिफ्ट जैसे इंयर रिंग्स ले सकते हैं.
flower bouquet | Prabhat Khabar Graphics
टेडी बियर हमेशा से ही लड़कियों का सबसे पसंदीदा रहा है. कोई भी टेडी बियर के लिए कभी मना नहीं कर सकता है. इसके कई वैराइटीज हैं आप कोई भी पसंद के रंग अनुसार खरीद सकते हैं.
teddy bear | Prabhat Khabar Graphics
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/life-and-style/valentine-day-ideas-for-long-distance-relationship-nsw" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">also read</span></a>
hand bags | Prabhat Khabar Graphics