वैलेंटाइन डे के परफेक्ट लुक के लिए इन अभिनेत्रियों की स्टाइलिंग को करें ट्राई, निहारता रह जाएगा आपका पार्टनर

Neha Singh

अगर आपका भी वैलेंटाइन डे पर कुछ खास प्लान है और आप इसे अपने पार्टनर के साथ सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है.

valentine look | प्रभात खबर

लाल रंग को प्यार का प्रतीक माना जाता है. वैलेंटाइन वीक में अक्सर लड़कियां लाल रंग की ड्रेस पहनना प्रेफर करती हैं.

red dress | प्रभात खबर

रेड ड्रेस

लाल रंग के अलावा सबसे ज्यादा ट्रेंड में आज के समय में ब्लैक ड्रेस है. आजकल लड़कियां सबसे अधिक ब्लैक कलर की ड्रेस प्रेफर करती हैं.

black in trend | प्रभात खबर

ट्रेंड में है ब्लैक

आप इस दिन के लुक को खास बनान के लिए अभिनेत्रियों के लुक को री क्रिएट कर सकती हैं. अगर आप भी वैलेंटाइन डे के दिन रेड या ब्लैक ड्रेस में जलवा बिखेरना चाहती हैं तो इन अभिनेत्रियों के लुक्स से टिप्स ले सकती हैं.

look recreate | प्रभात खबर

लुक री क्रिएट

वैलेंटाइन डे पर अगर आप अपने पार्टनर के साथ पार्टी पर जा रहे हैं, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका के इस लुक को री क्रिएट कर सकती हैं.

malaika arora | प्रभात खबर

मलाइका अरोड़ा

आपका पार्टनर के साथ डेट पर जाने का प्लान हो तो शहनाज गिल के आउटफिट्स को ट्राई कर सकती हैं.

sehnaz gill | प्रभात खबर

शहनाज गिल

वेलेंटाइन डे के अवसर पर अगर आप गॉर्जियस दिखना चाहती हैं तो पार्टी में कियारा आडवानी के इस ड्रेस को रीक्रिएट करके आइडिया ले सकती है.

kiara advani | प्रभात खबर

कियारा आडवानी

परियों जैसे इस ड्रेस में आप भी किसी परी से कम नहीं लगेंगी. गाउन ड्रेस आपके पार्टनर का दिल जीत लेगा.

gown | प्रभात खबर

गाउन

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/life-and-style/valentines-day-gift-ideas-know-cheaper-rate-gifts-for-partner-nsw" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">also read</span></a>

saree | प्रभात खबर

साड़ी