वैसाखी पूर्णिमा पर आज करें ये खास उपाय

वैशाख पूर्णिमा के दिन तांबे के लोटे में जल लेकर भगवान विष्णु के अष्टभुजी स्वरूप का ध्यान करें. इसके बाद पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें.

इसके बाद पेड़ की पांच बार परिक्रमा करें. ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं.

इसके साथ ही एक लोटे में जल लेकर दूध और काला तिल मिलाकर, पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं. इससे पितर प्रसन्न होते हैं और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.

शास्त्रों के अनुसार, वैशाख पूर्णिमा पर पीपल के पेड़ की पूजा करने के अलावा पीपल का पौधे लगाने से बृहस्पति ग्रह के नकारात्मक प्रभावों से छुटकारा मिलता है.

जिन लोगों की कुंडली में शनि या गुरु दोष हों, उन्हें पीपल के पेड़ की पूजा अवश्य करनी चाहिए.

पीपल के पेड़ की पूजा करने से ग्रहों से शुभ फल प्राप्त होने लगते हैं. इसके साथ ही जीवन में चल रही परेशानियों से मुक्ति मिलती है.

इस दिन 11 पीली कौड़ियों को पूजा के दौरान माता लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें फिर लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख लें इससे धन की बढ़ोतरी होती है.