खूबसूरती ऐसी कि नजर न हटे, फिर भी एक हिट नहीं दे पाई ये एक्ट्रेस
Author: Divya Keshr
i
22/August/2024
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस वाणी कपूर आज अपना जन्मदिन मना रही है.
वाणी कपूर बेहद खूबसूरत है और उनसे आपकी नजर नहीं हटेगी.
इतनी खूबसूरत होने के बाद भी एक्ट्रेस अपना सिक्का बॉलीवुड में जमा नहीं पायी.
शुद्ध देसी रोमांस से वाणी ने बॉलीवुड में कदम रखा था.
वाणी ने रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना, रणबीर कपूर संग काम किया है.
बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करने के बाद भी एक हिट फिल्म एक्ट्रेस नहीं दे पायी है.
हाल ही में वाणी खेल-खेल में अक्षय कुमार के साथ दिखी थी.
वाणी अगली बार रेड 2 और बदतमीज गिल में नजर आएगी
Also Read
कृतिका मलिक ने अरमान संग अपनी शादी को बताया गलती
Also Read
कृतिका मलिक ने अरमान संग अपनी शादी को बताया गलती
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें