मां के साथ शुरू हुई उद्यमिता सफर की शुरुआत, लेकिन इसके साथ उन्होंने इसके लिए कुछ शर्त भी रखी
पति अंशुल धवन के साथ मिल कर शुरू किया EdTech स्टार्टअप, इस स्टार्टअप का उद्देश्य हर बच्चे तक शिक्षा और समान अवसरों के लाभ को सुनिश्चित करना है.
नाना जी से मिली हमेशा ही आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा, अर्जिता कहती है कि उनमें पढ़ने की आदत को विकसित करने के अलावा उनके नाना जी हमेशा उन्हें भारत से बाहर जाने के लिए प्रोत्साहित करते थे.अर्जिता 'सैन फ्रांसिस्को स्टेट यूनिवर्सिटी' में लेक्चरर भी हैं, जहां वह आंत्रप्रेन्योशिप, क्रिएटिविटी एंड इनोवेशन और बिजनेस एथिक्स पढ़ाती हैं.
अर्जिता 'सैन फ्रांसिस्को स्टेट यूनिवर्सिटी' में लेक्चरर भी हैं, जहां वह आंत्रप्रेन्योशिप, क्रिएटिविटी एंड इनोवेशन और बिजनेस एथिक्स पढ़ाती हैं.
वर्तमान में अर्जिता सैन फ्रांसिस्को में स्थित नास्देक अंात्रप्रेन्यूरियल सेंटर के एडवायजरी बोर्ड की एक युवा कार्यरत के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही हैं.
वर्ष 2015 में सैन फ्रांसिस्को में आयोजित TEDx की स्पीकर रह चुकी हैं. वर्ष 2017 में वह न्यूयॉर्क, कैंब्रिज तथा नाइजिरिया 250 से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षित कर चुकी हैं.
अर्जिता सार्वजनिक मंचों पर हमेशा ही सामाजिक उद्यमिता, समावेशी विकास और समानता की पुरजोर पैरवी करती हैं.