मालदा की धरती से ममता बनर्जी पर योगी आदित्यनाथ का हमला, TMC का किला भेदने के लिए कही ये 10 बड़ी बातें

Prabhat khabar Digital

logo_app

योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि राम के बगैर भारत का कोई काम ही नहीं हो सकता है. और जो रामद्रोही हैं, उनका बंगाल में कोई काम नहीं. उन्होंने लोगों से अपील की कि हम सबको संकल्प लेना है कि जो राम का नहीं, वो बंगाल का नहीं.

| Twitter

logo_app

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल की धरती से आत्मघाती कदम क्यों उठाये जा रहे हैं? क्यों बंगाल में घुसपैठियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. भाजपा की सरकार बनेगी, तो घुसपैठ पर रोक लगायी जायेगी.

| Twitter

logo_app

राम भक्तों पर गोली चलाने वालों का हश्र उत्तर प्रदेश में हमने देखा है. बंगाल की जनता भी रामद्रोहियों को विधानसभा चुनाव में जरूर सबक सिखायेगी.

| Twitter

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सताये और प्रताड़ित किये गये हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाइयों को भारत में सुरक्षित ठिकाना देने के लिए कानून बनाया और उसे भारत में लागू किया, तो बंगाल में उसका विरोध किया गया. ये सत्ता प्रायोजित हिंसा क्यों?

| Twitter

केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं करके बंगाल की जनता के साथ अन्याय कर रही है सरकार. केंद्रीय योजनाओं को लागू करके उत्तर प्रदेश में व्यापक परिवर्तन आया है. बंगाल के विकास के लिए टीएमसी सरकार को विधानसभा चुनाव में सत्ता से बेदखल कर राज्य में परिवर्तन लायें.

| Twitter

स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर शौचालय बनवाकर और गरीब घरों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाकर उत्तर प्रदेश से इंसेफलाइटिस को खत्म करने का दावा योगी आदित्यनाथ ने किया.

| Twitter

वन नेशन, वन राशन कार्ड की योजना लागू नहीं होने दी. टीएमसी के कुछ गुंडे खाद्यान्न घोटाला में लिप्त हैं. लोगों के हिस्से का राशन हजम कर जाते हैं.

| Twitter

जो सरकार आपको सुरक्षा न दे सके, जो सरकार अपराधियों को संरक्षण देती हो, जिस सरकार का काम कानून का राज स्थापित करना नहीं है, येन-केन-प्रकारेण सत्ता में बने रहना ही उसका उद्देश्य हो, किसानों, युवाओं गरीबों-कमजोरों के लिए जो सरकार काम नहीं कर सकती, और जो सरकरा महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे सकती, उसे एक भी क्षण सरकार में बने रहने का अधिकार नहीं है.

| Twitter

ममता बनर्जी जिस तरह के आरोप लगा रही हैं, वह इस तरह से आपा खो दे ये विचित्र सी स्थिति है. वो जिस तरह की बातें कह रही हैं. जैसे बयान दे रही हैं, यह बंगाल का अपमान है. बंगाल के नागरिकों के साथ धोखा है.

| Twitter

2017 में हमारी सरकार बनी और सत्ता में आते ही उत्तर प्रदेश में गौ-तस्करी और गैरकानूनी स्लॉटर हाउस को 24 घंटे में बंद कर दिया. भाजपा की सरकार बनाइए, 24 घंटे के अंदर सभी स्लॉटर हाउस बंगाल में भी बंद हो जायेंगे. तस्करी भी बंद हो जायेगी. गौ-तस्करों को पता लग जायेगा कि गौ-तस्करी और इल्लीगल स्लॉटरिंग का क्या परिणाम होता है.

| Twitter