अगर आप भी पुरानी कार बेचने की सोंच रहे हैं तो इन टिप्स को अपना सकते हैं.

अपनी कार के सभी डॉक्यूमेंट्स जैसे आरसी, पीयूसी, इंश्योरेंस आदि को रेडी रखें.  इससे खरीददार को कार के जिम्मेदार हाथों में होने का एहसास होता है.

सर्विस से जुड़ा कोई भी और कितना भी पुराना कागज आपके पास है तो उसे भी दिखाएं. इससे  प्रॉपर मेंटिनेंस की जानकारी मिलती है. 

अगर आपकी कार में कोई भी छोटी बड़ी समस्या है तो उसे दुरुस्त करा लें. ग्राहक को कार में कोई कमी नहीं दिखनी चाहिए. 

कार बेचने से पहले आपको उसकी Re-Sale वैल्यू पता होना चाहिए. 

आप कार के इंश्योरेंस से Re-Sale वैल्यू का अंदाजा लगा सकेटे हैं. 

Used Car का Re-Sale वैल्यू कुछ बढ़ा कर बताएं ताकि दाम तय करने में आसानी हो.