रणवीर सिंह बने NBA के ब्रांड एंबेसडर, बास्केटबॉल को लेकर कह दी बड़ी बात

Prabhat khabar Digital

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्हें यूएस के नेशनल बॉस्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) का भारत के लिए ब्रांड एंबेसडर बनया गया है.

| फोटो - ट्वीटर

रणवीर सिंह NBA की 2021-22 में 75वीं एनिवर्सरी के माध्यम से भारत में इसकी लीग प्रोफाइल को प्रमोट करने में मदद करेंगे.

| फोटो - ट्वीटर

NBA के मुख्य परिचालन अधिकारी मार्क टैटम ने कहा कि सिंह न केवल एक बॉलीवुड आइकन हैं और अपनी पीढ़ी के सबसे प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक हैं, वह एक समर्पित एनबीए प्रशंसक भी हैं

| फोटो - ट्वीटर

टैटम ने आगे कहा कि एनबीए विभिन्न प्लेटफार्मों पर भारत और दुनिया भर में प्रशंसकों के साथ जुड़ने के लिए सिंह के साथ काम करने के लिए तत्पर है.

| फोटो - ट्वीटर

वहीं इस पर रणवीर सिंह ने कहा कि मुझे बास्केटबॉल और NBA बचपन से पसंद है. मैं हमेशा से इसके पॉपुलर कल्चर, म्यूजिक, फैशन, एंटरटेनमेंट से प्रभावित रहा हूं.

| फोटो - ट्वीटर

रणवीर सिंह NBA के कई लीग प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे. जिन्हें एनबीए के पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दिखाया जाएगा.

Ranveer Singh | फोटो - ट्वीटर

फिल्मों की बात करे तो रणवीर सिंह फिल्म 83 के अलावा सूर्यवंशी, जयेशभाई जोरदार और तख्त जैसी फिल्मों में काम करते नजर आएंगे. सूर्यवंशी जहां रिलीज को तैयार है.

| फोटो - ट्वीटर