Technology

May 11, 2024

UPI आपको बना रहा खर्चीला

भारत में यूपीआई भुगतान में वृद्धि देखी जा रही है, जिससे लोग अधिक खर्च भी कर रहे हैं.

 भारत के यूपीआई का दुनिया में डंका है, इसने हमारे पेमेंट करने के तरीके में बड़ा बदलाव किया है.

इसके साथ खर्च करने का पैटर्न भी बदल गया है, आज लोग कैश जेब में लेकर चलना लगभग भूल गए हैं.

IIIT Delhi द्वारा UPI Payment के फायदे और नुकसान को लेकर एक बड़ा सर्वे किया गया. इसमें इस बात की पुष्टि हुई है कि यूपीआई हमें जरूरत से ज्यादा खर्च करा रहा है.

इस सर्वेक्षण में शामिल 276 लोगों में से ऐसे उत्तरदाताओं की संख्या 74 प्रतिशत रही, जिनका मानना है कि वे यूपीआई के कारण अधिक खर्च कर रहे हैं.

किसी दुकान पर चाय पीना हो, घर के लिए किराने का सामान खरीदना हो या रेस्तरां में खाना खाना हो, यूपीआई पेमेंट की सुविधा आसानी से मिल जाती है.