झारखंड के सत्ता पक्ष के विधायकों के लिए रायपुर नया ठिकाना बन गया है़ मंगलवार को यूपीए के 32 विधायक विशेष चार्टर्ड विमान से रवाना हुए.हॉर्स ट्रेडिंग से बचने के लिए सरकार ने क्राइसिस मैनेजमेंट तैयार किया है़ सूचना के मुताबिक, 31 अगस्त तक विधायक रायपुर में टिक सकते हैं.
यूपीए गठबंधन के विधायक गये रायपुर | प्रभात खबर
हॉर्स ट्रेडिंग से बचने के लिए सरकार ने क्राइसिस मैनेजमेंट तैयार किया है़ सूचना के मुताबिक, 31 अगस्त तक विधायक रायपुर में टिक सकते हैं.
यूपीए गठबंधन के विधायक गये रायपुर | प्रभात खबर
कांग्रेस के 13 और झामुमो के 19 विधायक रायपुर पहुंच गये हैं. ये सभी सीएम आवास से दिन के 3.28 बजे बजे दो बस में रांची एयरपोर्ट के लिए निकले.
यूपीए गठबंधन के विधायक गये रायपुर | प्रभात खबर
सीएम हेमंत सोरेन इन्हें एयरपोर्ट तक छोड़ने खुद गये थे. सारे विधायक शाम 5.30 बजे रायपुर स्थित होटल मेफेयर लेक रिसॉर्ट पहुंच गये
यूपीए गठबंधन के विधायक गये रायपुर | प्रभात खबर
मंगलवार की सुबह नौ बजे विधायकों को फोन कर 12 बजे तक सीएम आवास पहुंचने का निर्देश दिया गया.
यूपीए गठबंधन के विधायक गये रायपुर | प्रभात खबर
30 व 31 अगस्त के लिए मेफेयर रिसॉर्ट को कांग्रेस मीटिंग के नाम से बुक कराया गया है. विधायकों को बाहरी किसी से मिलने की इजाजत नहीं है.
यूपीए गठबंधन के विधायक गये रायपुर | प्रभात खबर