कानपुर के ग्रीन पार्क में <a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/uttar-pradesh-news">UP</a> T20 लीग के दूसरे मुकाबले में नोएडा सुपर किंग्स ने गोरखपुर लायंस को 43 रनों से शिकस्त दी. लीड में यह नोएडा की दूसरी जीत है. आदित्य शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
UP T20 League | Twitter
नोएडा सुपर किंग्स ने पांच विकेट पर 182 रन बनाए. इसके जवाब में गोरखपुर लायंस सात विकेट पर 139 रन ही बना सकी. शिवम शर्मा ने 31 गेंद पर 7 चौकों और दो छक्के की मदद से नाबाद 57 रन बनाए.
UP T20 League | Twitter
नोएडा सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. गोरखपुर के तेज गेंदबाज ध्रुव प्रताप से सिंह ने अलमास शौकत, शांतनु और कप्तान नितीश राणा को पवेलियन चलता. समर्थ सिंह ने 45 और आदित्य ने नाबाद 70 रन बनाए. नोएडा टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 182 रन बनाए.
UP T20 League | Twitter
कानपुर में इस लीग के कुल 33 मैच खेले जाने हैं, जिसमें 30 मैच सभी टीमों के साथ होंगे. वहीं दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच होगा.
UP T20 League | Twitter
नोएडा सुपर किंग्स की जीत में आदित्य शर्मा की 70 रनों की नाबाद पारी बेहद अहम रही. उनके खेल ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
UP T20 League | Twitter
UP T20 लीग की ओपनिंग सेरेमनी जहां बेहद दमदार रही, वहीं अब धीरे-धीरे इसका नशा लोगों पर चढ़ रहा है और ग्रीन पार्क का ये आयोजन लोकप्रिय हो रहा है.
UP T20 League | Twitter
UP T20 लीग में अभी नोएडा सुपर किंग्स चार अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि लखनऊ फाल्कन्स, कानपुर सुपर स्टार्स और मेरठ मावेरिक्स के दो-दो अंक हैं.
UP T20 League | Twitter
काशी रुद्रांश ने एक मैच खेला है, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा है, वहीं गोरखपुर लायंस अब तक अपने दोनों मुकाबले हार चुकी है.
UP T20 League | Twitter