पुलिस की नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही 25 हजार सिपाहियों की भर्ती का विज्ञापन जारी कर सकता है
डीजीपी मुख्यालय ने आरक्षी के 25 हजार पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड को भेजा है
इस समय बोर्ड के माध्यम से सब इंस्पेक्टर के रिक्त 9534 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. भर्ती बोर्ड दारोगा भर्ती के लिए अक्टूबर माह तक लिखित परीक्षा कराने की तैयारी कर रहा है
भर्ती बोर्ड दारोगा भर्ती के लिए अक्टूबर माह तक लिखित परीक्षा कराने की तैयारी कर रहा है. इसके साथ ही उपनिरीक्षक लिपिक संवर्ग में भी भर्ती प्रक्रिया चल रही है
इन पदों के लिए लगभग 15 लाख आवेदन आए हैं
परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी कर दिये हैं, जिसे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं