UP Petrol Diesel Price Today: यूपी में पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, इस तरह आप भी हर रोज जान सकते हैं दाम

Sanjay Singh

लखनऊ में पेट्रोल की 96.47 रुपए और डीजल की 89.76 रुपए प्रति लीटर में बिक्री की जा रही है. कानपुर में 7 अगस्त को पेट्रोल के दाम 96.27 रुपए और डीजल के दाम 89.45 रुपए हैं.

UP Petrol Diesel Price Today | Social Media

वाराणसी में पेट्रोल 96.56 रुपए और डीजल 90.25 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है. प्रयागराज में पेट्रोल की दर 96.66 रुपए और डीजल की दर 90.09 रुपए प्रति लीटर है.

UP Petrol Diesel Price Today | Social Media

मथुरा में पेट्रोल 96.08 रुपए और डीजल 89.61 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है. आगरा में पेट्रोल के दाम 96.63 रुपए और डीजल के दाम 89.66 रुपए हैं.

UP Petrol Diesel Price Today | Social Media

रायबरेली में पेट्रोल के दाम 96.69 रुपए और डीजल के दाम 90.63 रुपए प्रति लीटर है. मेरठ में पेट्रोल की बिक्री 96.23 रुपए और डीजल की बिक्री 89.39 रुपए में की जा रही है.

UP Petrol Diesel Price Today | Social Media

नोएडा में पेट्रोल के दाम 96.65 रुपए और डीजल के दाम 89.76 रुपए प्रति लीटर हैं. गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर में बेचा जा रहा है.

UP Petrol Diesel Price Today | Social Media

गोरखपुर में पेट्रोल की बिक्री 96.35 रुपए और डीजल 89.65 रुपए प्रति लीटर में बेचा जा रहा है. कोई भी व्यक्ति SMS कर पेट्रोल डीजल की कीमतों को घर बैठे जान सकता है.

UP Petrol Diesel Price Today | Social Media

इंडियन ऑयल के उपभोक्ता RSP और अपने शहर का कोड 9224992249 नंबर पर लिख भेजें. बीपीसीएल उपभोक्ता 9223112222 नंबर पर का इस्तेमाल करें.

UP Petrol Diesel Price Today | Social Media

एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व शहर का कोड लिखकर मोबाइल नंबर 9222201122 पर भेजें, उन्हें भी SMS के जरिए जानकारी मिल जाएगी.

UP Petrol Diesel Price Today | Social Media