जानलेवा साबित हो रही है रहस्यमयी बीमारी, जानिए यूपी में फैल रही Scrub Typhus के लक्षण और बचाव के तरीके

Prabhat khabar Digital

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) जिले में रहस्यमयी बीमारी अब स्क्रब टाइफस (Scrub Typhus) के रूप में सामने आई है

| instagram

कोरोना के बीच स्क्रब टाइफस (Scrub Typhus) की एंट्री के बाद से स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है

| instagram

स्क्रब टाइफस बीमारी ओरियेंटिया सुटसुगमुशी नामक जीवाणु से होती है. यह एक प्रकार की संक्रमित घुन के काटने से होती है.

| instagram

सीडीसी यानी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार स्‍क्रब टाइफस ओरिएंटिया त्‍सुत्‍सुगामुशी नामक बैक्टिरिया के कारण होता है

| instagram

इस रोग को बुश टाइफस के नाम से भी जाना जाता है. दक्षिण पूर्व एशिया, इंडोनेशिया, चीन, जापान, भारत और उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के ग्रामीण इलाकों में इस बीमारी के मामले ज्यादा देखे जाते रहे हैं.

| instagram

यह बीमारी काफी ज्यादा खतरनाक होती है, क्योंकि अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए तो संक्रमितों की जान भी जा सकती है

| instagram

इससे बचने के लिए कपड़ों और बिस्तर आदि पर परमेथ्रिन और बेंजिल बेंजोलेट का छिड़काव करना चाहिए.

| instagram