UP चुनाव के परिणामों को लेकर बिहार में सुबह से ही सदन में गर्माहट था. रुझानों में BJP की बढ़त मिलते ही पार्टी के मंत्री और विधायक जश्न के मूड में आ गए.
| प्रभात खबर
बिहार विधान सभा में भी कार्यवाही शुरू होते ही BJP के विधायकों ने हर-हर महादेव का नारा लगाना शुरू कर दिया.
| प्रभात खबर
इस पर नाराज RJD विधायक ने कहा कि सदन की जगह इसे भोलेनाथ का मंदिर बना दीजिए. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इसे यही मान लीजिए.
| प्रभात खबर
UP में बिहार से प्रमुख रूप से दो पार्टियां ने भी चुनाव लड़ा था. VIP और JDU यूपी में चुनाव लड़ी थी. लेकिन दोनों पार्टी में से किसी को भी कोई सीटें नहीं मिली.
| प्रभात खबर
| प्रभात खबर