गोरखपुर की इन जगहों पर भूलकर भी न जाएं घूमने, वरना भूत कर देंगे परेशान

Shweta Pandey

कुसमी जंगलगोरखपुर का कुसमी जंगल भूतिया है. शाम होते ही इस से छोटे बच्चों चिल्लाने की आवाज आती है.

most haunted places gorakhpur | सांकेतिक तस्वीर

कुसमी जंगल

कुसमी जंगल में आए दिन किसी न किसी की लाश मिलती रहती है. कई बात को भूतों ने यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशान भी किया है.

most haunted places gorakhpur | सांकेतिक तस्वीर

कोतवाली शाहपुरगोरखपुर की सबसे डरावनी जगहों में से एक है कोतवाली शाहपुर. इस पुलिस स्टेशन के लॉकअप में एक व्यक्ति रखा गया था.

most haunted places gorakhpur | सांकेतिक तस्वीर

कोतवाली शाहपुर

उसका शव पास के जंगल में मिला. जिसके बाद इस लॉकअप को हमेशा के लिए बंद कर दिया.

most haunted places gorakhpur | सांकेतिक तस्वीर

बसंत फोर्टगोरखपुर का बसंत फोर्ट एक भूतिया जगह है. इस किला में दोपहर में जो भी लोग जाते हैं उन्हें भूत पकड़ लेते हैं. यह किला पूरी तरह से खंडहर है

most haunted places gorakhpur | सांकेतिक तस्वीर

बसंत फोर्ट

बंसत फोर्ट के बारे में कहा जाता है इसमें करीब 67 कमरे थे. जिसमें कैदियों को रखा जाता था. जब कैदी मर जाते तो उनके शरीर को कमरे में ही छोड़ दिया जाता था. जिनकी आत्माएं बसंत फोर्ट में भटकती रहती हैं.

most haunted places gorakhpur | सांकेतिक तस्वीर