आप भी नहीं जानते होंगे हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स से जुडी ये बातें, कैसे फिल्म स्त्री से शुरू ये सफर

Author: sahil sharma

13 July, 2024

इस हॉरर यूनिवर्स की शुरुआत साल 2018 में आयी फिल्म स्त्री से हुई थी, जिस में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में नजर आये थे. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 180 करोड़ का बिजनेस किया था. 

यूनिवर्स की कहानी को फिल्म रोही ने आगे बढ़ाया 2021 में आयी इस फिल्म में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में थे.

2022 में आयी फिल्म जिस में वरुण धवन और कृति सनोन नजर आयी थी, इसी यूनिवर्स का पार्ट थी, फिल्म कि सफलता के बाद जल्द ही फिल्म का दूसरा पार्ट भी आने वाला है

फिल्म का सीक्वल कहानी को आगे बढ़ाये गा. 

भेड़िया' के बाद, मुंज्या नामक सीरीज की नई फिल्म आई, जिसमें शरवारी और अभय वर्मा हैं, 30 करोड़ के बजट पर बनी, इसने कमर्शियल में बड़ी सफलता हासिल की

'स्त्री 2' सीरीज की अगली फिल्म है, जो 15 अगस्त 2024 को रिलीज़ होने वाली है. यें फिल्म इस हॉरर यूनिवर्स को ओर भी बड़ा बना देगी.

सीरीज की कमाई मिलाकर ₹380 करोड़ हुई है, जबकि कुल बजट ₹124 करोड़ रहा है, ये सीरीज भारत का पहला सिनेमैटिक यूनिवर्स है.

हाल ही मी स्त्री 2 के टीजर ने फैन्स को और अभी एक्साइटेड कर दिया है, अब देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि इस बार इस यूनिवर्स में क्या ट्विस्ट आता है.