बीबीनगर, तेलंगाना : दक्षिण-मध्य रेलवे में विजयवाड़ा डिवीजन का यह स्टेशन तेलंगाना में है। यह स्टेशन तेलंगाना के भुवानागिरी जिले में स्थित है। इस स्टेशन से मेमो लोकल ट्रेन चलती है.
नाना रेलवे स्टेशन: नाना रेलवे स्टेशन राजस्थान में है. यह रेलवे स्टेशन सूबे के सिरोही पिंडवारा नामक जगह पर बना हुआ है.
साली रेलवे स्टेशन: यह स्टेशन जोधपुर जिले में डूडू नामक स्थान में स्थित है. यह उत्तरी-पश्चिमी रेलवे से जुड़ा हुआ है और इसका स्टेशन कोड भी SALI यानी साली ही है.
सहेली रेलवे स्टेशन: सहेली रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश के भोपाल और इटारसी के नजदीक है. यह मध्य रेलवे के नागपुर डिवीजन में स्थित है.
दिवाना रेलवे स्टेशन : उत्तर रेलवे के दिल्ली डिवीजन में आने वाला यह स्टेशन हरियाणा में पानीपत के नजदीक पड़ता है.
काला बकरा रेलवे स्टेशन: काला बकरा रेलवे स्टेशन जलंधर के एक गांव में पड़ता है. काला बकरा जगह गुरबचन सिंह के लिए मशहूर है.
बाप रेलवे स्टेशन : राजस्थान के जोधपुर में स्थित स्टेशन का नाम बाप है. इस स्टेशन में दो एक्सप्रेस ट्रेनें रुकती हैं. ये उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र में पड़ता है. यहां से सबसे पास शहर सिआना है. जो यहां से करीब 84 किलोमीटर दूर है.