महिला कारीगर बुनकर समागम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, तसवीरों में देखें कार्यक्रम के खास पल

Prabhat Khabar Digital Desk, Lucknow

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित महिला कारीगर बुनकर समागम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शामिल हुईं.

Smriti Irani | Prabhat Khabar

केंद्रीय मंत्री ने महिला कारीगर बुनकर समागम में प्रदर्शनी के लिए रखे गए सामानों को देखा. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार की तारीफ की.

Mahila Karigar Bunkar Samagam | Prabhat Khabar

महिला कारीगर बुनकर समागम में शामिल होते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि भारत की नरेंद्र मोदी सरकार कोरोना महामारी में सभी के साथ खड़ी है. हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के नारे पर चल रही है.

महिला कारीगर बुनकर समागम | Prabhat Khabar

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सूबे में 6.25 करोड़ परिवार को आयुष्मान भारत योजना का स्वास्थ्य कवच दे रही है.

महिला कारीगर बुनकर समागम में स्मृति ईरानी | Prabhat Khabar

स्मृति ईरानी ने योगी सरकार के कामकाज करने के तरीकों पर कहा कि अगर आज किसी और दल का नेता उत्तर प्रदेश में होता तो कहता कि यह सब मैं कर रहा हूं. भाजपा कार्यकर्ता कहता है कि वो एक विभाग की जिम्मेदारी देख रहे हैं.

महिलाओं से बात करतीं स्मृति ईरानी | Prabhat Khabar

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि चुनाव का समय आया है. दूसरे दल राजनीति करते हैं और हम राष्ट्रनीति करते हैं.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का स्वागत | Prabhat Khabar

उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश की महिलाएं नहीं भूली हैं कि जब दूसरी पार्टी के नेता ने कहा था कि- लड़कों से गलतियां हो जाती हैं. उस बयान को उत्तर प्रदेश की महिलाएं-बेटियां नहीं भूली हैं.

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी | Prabhat Khabar