केवल ज्यादा खाने से ही नहीं, इन कारणों से भी बढ़ सकता है आपका वजन

Prabhat khabar Digital

गलत लाइफस्टाइल के चलते आजकल वजन बढ़ना काफी आम हो गया है. पर केवल ओवरइटिंग या अनहेल्दी डायट ही वजन बढ़ने का इकलौता कारण नहीं है. जबकि, कई अन्य कारणों से भी वजन बढ़ सकता है

| instagram

महिलाओं में मोटापा बढ़ने की एक बड़ी वजह पीसीओएस (Polycystic ovary syndrome) या पीसीओडी जैसी बीमारियां भी हैं. आंकड़ों के अनुसार, पीसीओएस से पीड़ित 80 प्रतिशत महिलाओं में मोटापा पाया जाता है.

| instagram

अनियंत्रित तनाव आपके खाने की आदतों को नियंत्रित करने वाले हार्मोन के स्राव को प्रभावित करता है. यह अधिक लालसा पैदा कर सकता है और आपको सामान्य से अधिक खाने के लिए प्रेरित कर सकता है.

| instagram

ऑफिस की भागदौड़ में कई लोग सुबह नाश्ता नहीं करते हैं. ब्रेकफास्ट न करने से मेटाबोलिज्म प्रभावित होता है और बॉडी का इंटरनल क्लॉक गड़बड़ हो जाता है. इसके कारण वजन बढ़ने की संभावना अधिक होती है.

| instagram

ऐसे लोग जो बहुत सुस्त रहते हैं या कसरत नहीं करते, उनमें मोटापा बढ़ने की आशंका बहुत अधिक होती है

| instagram

बिंज खाने का विकार एक प्रकार का खाने का विकार है जिसे अनियंत्रित अधिक खाने के एपिसोड द्वारा वर्गीकृत किया जाता है. यह वजन बढ़ने सहित कई स्वास्थ्य जोखिमों से जुड़ा है.

| instagram

पानी शरीर में संतुलन बनाए रखने में मदद करता है जिससे अधिक भूख नहीं लगती है. साथ ही पर्याप्त पानी पीने से कैलोरी बर्न होती है और पाचन बढ़ता है. सुबह उठकर पानी न पीने से वजन बढ़ सकता है.

| instagram