IPL 2021: हर्षल पटेल ने आईपीएल में रचा इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने पर छलका दर्द

Prabhat khabar Digital

Bangalore vs Mumbai 39th Match : आईपीएल 2021 के 39वें मैच में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को 54 रनों से हराकर तहलका मचा दिया. आरसीबी ने मुंबई पर बड़ी जीत पर दर्ज नहीं किया, बल्कि मुंबई को प्लेऑफ की दौड़ में पीछे कर दिया है. रोहित शर्मा की टीम पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.

| pti photo

रॉयल की बड़ी जीत में अनकैप्ड खिलाड़ी हर्षल पटेल की बड़ी भूमिका रही. हर्षल पटेल ने मुंबई के खिलाफ आईपीएल 2021 का पहना हैट्रिक विकेट चटकाया. इसके साथ ही उन्होंने 3.1 ओवर की गेंदबाजी में 17 रन देकर 4 विकेट लिये.

| pti photo

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद वर्ल्ड कप 2021 टीम में नहीं चुने जाने पर अनकैप्ड खिलाड़ी हर्षल पटेल ने बड़ा बयान दे दिया है. हालांकि टीम में शामिल नहीं किये जाने की चिंता उन्हें नहीं है और वो अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं.

| pti photo

हर्षल पटेल ने कहा, चयन उनके हाथ में नहीं हैं. मुझे कभी पछतावा नहीं रहा. मैंने अपने जीवन में समय के अनुसार अपनी ओर से सबसे सही फैसले लेने की कोशिश की हैं. जहां तक चयन की बात है तो वह मेरे हाथ में नहीं है.

| pti photo

पटेल ने कहा, मैं क्लब टीम के लिये खेलूं या आईपीएल टीम के लिये या देश के लिये या फिर हरियाणा के लिये , मैं बल्ले और गेंद से सकारात्मक योगदान देना चाहता हूं.

| pti photo

पटेल ने कहा, यह मेरा लक्ष्य है और जब तक क्रिकेट खेल रहा हूं, तब तक रहेगा. हर्षल ने कहा कि उन्होंने मुंबई के खिलाफ अपने जीवन का पहला हैट्रिक विकेट लिया है. कभी स्कूल के मैच में भी नहीं ली थी. आईपीएल में छठी बार हैट्रिक के पास पहुंचा और पहली बार कामयाब रहा.

| pti photo