उमरान मलिक को BCCI का बड़ा तोहफा, नेट गेंदबाज के रूप में वर्ल्ड कप के लिए चुनी टीम से जुड़ेंगे

Prabhat khabar Digital

आईपीएल के डेब्यू मैच में ही रिकॉर्ड प्रदर्शन करने वाले जम्मू कश्मीर के युवा गेंदबाज उमरान मलिक को बीसीसीआई का तोहफा मिला है. उन्हें नेट गेंदबाज के रूप में भारत की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है.

| Instagram

बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज उमरान मलिक को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ प्रभावशाली आईपीएल पदार्पण करने के बाद टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के लिए नेट गेंदबाज के रूप में यूएई में रहने के लिए कहा है.

| Instagram

कुछ ही महीनों में उमरान की जिंदगी बदल गयी है. आईपीएल में इस 21 वर्षीय गेंदबाज के बेहतरीन प्रदर्शन ने कप्तान विराट कोहली को इतना प्रभावित किया है कि उन्हें भारतीय टीम के साथ नेट गेंदबाज के रूप में बुलाया गया है.

| Instagram

उमरान ने इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए अपनी तेज गति से कई लोगों को प्रभावित किया और लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की. उनकी गति ने लोगों को आश्चर्य में डाल दिया है.

| Instagram

उन्होंने 153 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आईपीएल की सबसे तेज गेंद भी फेंकी. उमरान के पिता जम्मू में फलों की दुकान चलाते हैं. अपने बेटे के प्रदर्शन से वे काफी खुश हैं और कहा कि बेटे ने मेरा मान बढ़ाया है.

| Instagram

सनराइजर्स हैदराबाद के एक करीबी सूत्र ने नाम नहीं छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि हां, उमरन यूएई में रुके हुए हैं क्योंकि वह नेट बॉलर के रूप में टीम इंडिया के बायो बबल में शामिल होंगे.

| Instagram

उमरान की तारीफ भारतीय कप्तान कोहली भी कर चुके हैं. कोहली ने कहा यह टूर्नामेंट हर साल प्रतिभाओं को सामने लाता है. एक आदमी को 150 पर गेंदबाजी करते हुए देखना अच्छा है. इनकी प्रगति को समझना महत्वपूर्ण है.

| Instagram