U19 World Cup: माता-पिता ने भारत के लिए खेला, अब 'हिटमैन' बन बेटा अंडर 19 में कर रहा कमाल

Prabhat khabar Digital

भारत की अंडर 19 टीम इस समय वेस्टइंडीज में चल रहे अंडर 19 वर्ल्डकप (U19 World Cup 2022) में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. बांग्लादेश को हराकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. भारत की ओर से कुछ खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है. जिससे उनके भविष्य में भारत की राष्ट्रीय टीम में पहुंचने की उम्मीद की जा रही है.

अंगकृष रघुवंशी | instagram

अंगकृष रघुवंशी ने बल्ले से मचाया गदर

अंगकृष रघुवंशी ने बल्ले से मचाया गदर भारत की ओर से ऑलराउंडर अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) ने शानदर प्रदर्शन किया है. उन्होंने बल्ले से ऐसा आतंक मचाया कि उन्हें अंडर 19 का हिटमैन कहा जाने लगा. उनकी तुलना टीम इंडिया के सीमित ओवर के कप्तान रोहित शर्मा के साथ किया जाने लगा है. अंगकृष ने टूर्नामेंट में भारत की ओर से सबसे अधिक और ओवर ऑल तीसरे खिलाड़ी बन गये हैं. उन्होंने एक अर्धशतक और एक शतक की मदद से अबतक 4 मैचों की 4 पारियों में कुल 272 रन बनाये हैं. जिसमें उनके बल्ले से 39 चौके और 6 छक्के भी निकले हैं.

अंगकृष रघुवंशी | instagram

अंगकृष के माता-पिता भी भारत के लिए खेले

अंगकृष के माता-पिता भी भारत के लिए खेले अंगकृष को स्पोर्ट विरासत के रूप में मिला. दिल्ली में जन्में अंगकृष के माता और पिता भारत के लिए खेल चुके हैं. अंगकृष के पिता अवनीश भारत के फेमस टेनिस खिलाड़ी थे. जबकि उनकी मां मलिका ने बास्केटबॉल में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.

अंगकृष रघुवंशी | instagram

दिल्ली में जन्में मुंबई जाकर बने क्रिकेटर

दिल्ली में जन्में मुंबई जाकर बने क्रिकेटर अंगकृष का जन्म 5 जून 2005 में दिल्ली में हुआ था. लेकिन बचपन से ही क्रिकेट को लेकर उनके जुनून को देखकर पिता ने महज 11 साल की उम्र में मुंबई भेज दिया. मुंबई में अंगकृष को भारतीय खिलाड़ी अभिषेक नायर का साथ मिला. अंगकृष को अभिषेक नायर अपने बेटे की तरह मानते हैं. अंगकृष मुंबई में अभिषेक नायर के घर पर ही रहते हैं.

अंगकृष रघुवंशी | instagram

बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अंगकृष ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अंगकृष ने किया बेहतरीन प्रदर्शन भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अंगकृष की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में दो ओवर की गेंदबाजी की जिसमें केवल 4 रन देकर 1 विकेट चटकाये. फिर सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरकर 65 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 44 रन बनाये.

अंगकृष रघुवंशी | instagram