Technology
April 16, 2024
Elon Musk ने X पर नया खाता खोलने वालों का झटका दिया है. उनकी प्लानिंग सोशल प्लेटफॉर्म पर कंटेंट पोस्ट के दौरान चार्ज लगाने की है.
Tesla और SpaceX के सीईओ मस्क ने कहा कि नए यूजर को कुछ भी पोस्ट करने के लिए थोड़ी फीस देनी होगी.
मस्क ने एक यूजर को जवाब में कहा कि नए यूजर 3 महीने बाद ही अपने अकाउंट में कु
छ एक्शन ले पाएंगे.
बीते साल अक्टूबर में X ने न्यूजीलैंड और फिलिपींस में नए अनवेरिफाइड यूजर से 1 डॉलर प्रति साल लेना शुरू किया था.
इस महीने की शुरुआत में मस्क स्पैम अकाउंट के खिलाफ बड़ी मुहीम छेड़ी है. इससे कई X यूजर के फॉलोवर्स घट गए.
X ने Bots को जब अपने प्लेटफॉर्म से हटाना शुरू किया तो फॉलोवर्स की संख्या में गिरावट आना शुरू हो गई.
X के मुताबिक बीते कुछ महीनों में उसके प्लेटफॉर्म पर पोर्न और स्पैम बॉट काफी बढ़ गए थे.
Read Next
Also Read- राखी सावंत ने भाई सलमान के लिए जोड़े हाथ