Turmeric Side Effects: खाने में ज्‍यादा हल्‍दी डालेंगे तो करेगी नुकसान, हो सकती है ये बड़ी बीमारियां

Prabhat khabar Digital

Prabhat Khabar Graphicsहल्दी में प्रोटीन, विटामिन ए, कार्बोहाईड्रेट और मिनरल्स की प्रचुर मात्रा होती है. हल्दी में कई औषधीय गुण होते हैं लेकिन उसके अधिक इस्तेमाल से शरीर पर कुछ साइड-इफेक्ट्स हो सकते हैं.

Turmeric Side Effects | Prabhat Khabar Graphics

हल्दी अधिक खाने से पेट हो सकता है खराब

हल्दी अधिक खाने से पेट हो सकता है खराब हल्दी एक नेचुरल हर्ब या मसाला है, जिसके फायदे कई हैं, लेकिन अधिक इस्तेमाल से आपका पेट भी खराब हो सकता है। हल्दी के कारण पेट में गैस्ट्रिक एसिड लेवल अधकि बनने लगता है.

Turmeric Side Effects | Prabhat Khabar Graphics

उल्टी और दस्त

उल्टी और दस्त हल्दी के अधिक सेवन से पाचन संबंधित समस्याएं पैदा करता है. इसके कारण कई बार दस्त या उल्टी की समस्या भी होने लगती है.

Turmeric Side Effects | Prabhat Khabar Graphics

हल्दी ब्लड को करती है पतला

हल्दी ब्लड को करती है पतला हल्दी का सेवन एक दिन में अधिक मात्रा में करेंगे, तो ब्लड क्लॉट बनने की प्रक्रिया धीमी हो सकती है. इससे कटने-छिलने पर आपको अधिक रक्तस्राव हो सकता है. ब्लड क्लॉट बनाने वाली दवा खा रहे हैं, तो हल्दी का सेवन ना करें. हल्दी में मौजूद पोषक तत्व करक्युमिन खून को पतला करता है.

Turmeric Side Effects | Prabhat Khabar Graphics

बांझपन का कारण हो सकता है

बांझपन का कारण हो सकता है पुरुषों को हल्दी के सप्लीमेंट्स की बड़ी मात्रा लेने पर ये टेस्टोस्टेरोन को प्रभावित कर सकता है और स्पर्म की गति को कम करता है, जिससे बांझपन होता है.

Turmeric Side Effects | Prabhat Khabar Graphics

स्किन और सांस की समस्या

स्किन और सांस की समस्या हल्दी के गुण जितने स्किन और सेहत के लिए फ़ायदेमंद माने जाते हैं. यह उतने ही विपरीत हो जाते हैं जब आप इसका सेवन अधिक मात्रा में करती है. हल्दी के सेवन से सांस की तकलीफ़ और स्किन पर चकत्ते की समस्या हो सकती है. इसके जरिए होने वाली एलर्जी स्किन पर भी हो सकती है और अंदर भी.

Turmeric Side Effects | Prabhat Khabar Graphics

आयरन को शरीर में एब्सॉर्ब होने से रोकता है

आयरन को शरीर में एब्सॉर्ब होने से रोकता है आयरन की कमी के कारण बहुत सी समस्या पैदा होने लगती है. वहीं, हल्दी का अधिक सेवन आयरन को शरीर में एब्सॉर्ब होने से रोक सकता है.

Turmeric Side Effects | Prabhat Khabar Graphics