जाड़े में फटी एड़ियों की दर्द से हैं परेशान तो राहत के लिए आजमाएं उपाय

Meenakshi Rai

विंटर सीजन में एड़ियां फटना आम बात है. कोई भी मॉस्चराइजर का उपयोग करके अपने हाथ और होंठों की त्वचा को आसानी से नरम रखा जा सकता है, लेकिन पैरों, विशेषकर एड़ियों की त्वचा सख्त होती है.

Cracked Heels Home Remedies | Unsplash

सख्त होती है एड़ियों की त्वचा

अनदेखी से फटी एड़ियों से खून भी बह सकता है, जिससे काफी दर्द झेलना पड़ता है. लेकिन कुछ आसान उपाय हैं जिसे आजमाने से राहत मिल सकती है.

Cracked Heels Home Remedies | Unsplash

राहत भरे उपाय 

एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर लेकर उसे गमं पानी में मिला लें और पैरों को उस घोल में करीब 15 मिनट तक डुबोकर रखें. इससे एड़ियां मुलायम होंगी. अगर क्रैक्स ज्यादा आ गये हैं, तो उनमें भी आराम होगा.

Cracked Heels Home Remedies | Unsplash

सेब का सिरका

ऑस्ट्रेलिया के देशी पेड़ मेललेउका ऑल्टर्नीफोलिया से निकाला जाने वाला तेल है टी ट्री ऑयल, एक चौथाई कप ऑलिव ऑयल में टी ट्री ऑयल की 6-7 बूंदें मिला लें. फटी एड़ियों पर इससे हल्की मालिश करें. 15 मिनट तक ऐसा करने के बाद गर्म पानी से धो लें. इस ऑयल में कई एंटीऑक्सीडेंट्स व विटामिन्स होते हैं, जो एड़ियों की दरारें दूर करने में उपयोगी हैं.

Cracked Heels Home Remedies | Unsplash

टी ट्री ऑयल

बार-बार एड़ियां फटती हों, तो दो चम्मच एलोवेरा जेल को एक चम्मच ग्लिसरीन साथ मिला लें और एड़ियों पर लगाएं. फिर गर्म पानी से पैरों को धो लें.

Cracked Heels Home Remedies | Unsplash

एलोवेरा

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/eat-this-food-to-sharpen-your-eyes-miraculous-effect-in-just-one-month-mkh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Also Read</span></a>

Cracked Heels Home Remedies | Unsplash

हल्दी