लैंसडाउनयह खूबसूरत जगह दिल्ली से सटे उत्तराखंड में स्थित है. यदि आप वीक एंड में घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं तो यह एक बेस्ट टूरिस्ट प्लेस है. दिल्ली से तकरीबन 250 किमी पर बसे इस हिल स्टेशन तक पहुंचने का किराया आपके लिए 1000 रुपए से भी कम है. दिल्ली से कोटद्वार का रास्ता सड़क-रेल दोनो ही मार्ग से जुड़ा है. अच्छे होटल यहां 700-800 रुपए प्रति नाइट के हिसाब से मिलेंगे. बेहतर होगा आप ऑनलाइन बुकिंग करें.
Trip under 5000 Rupee | Prabhat Khabar Graphics
कसौलीअगर आप वीकेंड में किसी खूबसूरत हिल स्टेशन का आनंद लेना चाहते हैं तो आप कसौली जा सकते हैं. ये जगह हवादार पहाड़ों से घिरी हुई है. आप कम बजट में इस जगह की रोमांचक यात्रा का आनंद उठा सकते हैं. बस से यात्रा करने के लिए आपको एक तरफ के टिकट के कम से कम 800 रुपये देने होंगे.
Trip under 5000 Rupee | Prabhat Khabar Graphics
ऋषिकेशकुदरती खूबसूरती, गंगा की कल-कल धारा और पर्वतों के बीच शांति के साथ रोमांच देखने की जगह का नाम है ऋषिकेश. दिल्ली से महज 254 किमी की दूरी पर स्थित इस जगह पर आते हैं तो आप हरिद्वार भी आसानी से घूम लेंगे. बस से आते हैं तो किराया तकरीबन 200 रुपए से शुरू होकर 500 रुपए तक हो सकता है. अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो यहां 200 से लेकर 1400 तक की एक तरफ की टिकट आपको मिलेगी.
Trip under 5000 Rupee | Prabhat Khabar Graphics
वाराणसी (उत्तर प्रदेश)पिछले कुछ सालों में वाराणसी भी बैकपैकर्स और ट्रैवलर्स के लिए एक पसंदीदा जगह बन गई है. संस्कृति की खूबसूरती के साथ-साथ यहां देखने के लिए बहुत कुछ है.यहां कम पैसे में काफी कुछ देख और घूम सकते हैं. खाने के शौकीन हैं तो काशी का फेमस टमाटर चाट, साउथ इंडियन डोसा और कोरियन किमची और मलइयो का मजा उठा सकते हैं. यहां हर दिन 500 से 1,000 रुपए तक के खर्च में घूम सकते हैं.
Trip under 5000 Rupee | Prabhat Khabar Graphics
मैक्लोड गंज (हिमाचल प्रदेश)यह डेस्टिनेशन उन लोगों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है, जो दिल्ली या उसके आसपास रहते हैं. और वीकेंड पर शहर से दूर जाने के लिए तरसते रहते हैं. होटल काफी सस्ते में मिल जाते हैं. सस्ते में खाना-पीना भी हो जाता है. 3 हजार के बजट में यहां बड़े ही आसानी से घूम सकते हैं. दिल्ली से इसकी दूरी 583 किमी है.
Trip under 5000 Rupee | Prabhat Khabar Graphics
जयपुरपिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर भारत का एक खूबसूरत पुराना शहर है. जयपुर समृद्ध वास्तुकला विरासत का अद्भुत नमूना है. जयपुर एक ऐसी जगह है जहां आप बहुत ही कम बजट में घूम सकते हैं. जयपुर में आपकी यात्रा के दौरान घूमने के लिए दो या चार नहीं बल्कि कई खूबसूरत जगहें हैं. पिंक सिटी में आप हवा महल, सिटी पैलेस, आमेर फोर्ट जैसे मशहूर पर्यटन स्थलों की यात्रा कर सकते हैं.
Trip under 5000 Rupee | Prabhat Khabar Graphics