इतने रुपये में करें मुंबई से अमृतसर की सैर, IRCTC लाया टूर पैकेज

IRCTC ने अमृतसर के लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. .

Village Fête —  10:30PM

9/9

इस टूर पैकेज की शुरुआत 13 मार्च से  हो रही है. इसमें आपको ट्रेन द्वारा ट्रैवल कराया जाएगा.

कितने दिन का है  टूर यह टूर 4 रात और 5 दिन के लिए है. जो मुंबई से शुरू हो रहा है.

जानें किराया मुंबई से अमृतसर अगर आप जा रहे हैं तो शुरुआती किराया 15500 रुपये है.

अगर आप अकेले जा रहे हैं तो 22000 रुपये किराया देना होगा.

यदि 2 लोग जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 16000 रुपये किराया देना होगा. 

जबकि तीन लोग एक साथ जा रहे हैं तो 15500 रुपये किराया देना होगा.

ये है सुविधा ठहरने के लिए होटल और स्थानीय यात्रा AC बस से होगी.

इसके अलावा यहां सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का डिनर दिया जाएगा.

इस टूर पैकेज में आपको अमृतसर स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग और वाघा बॉर्डर ले जाया जाएगा.