कहीं हील वाली सैंडल पहनने पर है रोक तो कहीं इस कलर के जींस पर है प्रतिबंध,अजीबो गरीब है इन देशों के नियम

Shaurya Punj

सैन-फ्रांसिस्को सैन फ्रांसिस्को मे अगर कोई व्यक्ति सड़क मे कबूतरो को दना देता हैं तो यह एक गैर कानूनी कार्य हैं, और ऐसा करने पर उस आदमी को जेल की सजा या फिर जुर्माना देना पड़ सकता हैं.

Weird facts and unusual things of the countries | Prabhat Khabar Graphics

सैन-फ्रांसिस्को

डेनमार्क डेनमार्क मे 2018 मे एक कानून आया हैं इस कानून के तहत कोई भी व्यक्ति पब्लिक प्लेस मे अपने चेहरे को नहीं ढ़क सकता हैं. अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता हैं तो उसे कानून तोड़ने का दोषी माना जाएगा.

Weird facts and unusual things of the countries | Prabhat Khabar Graphics

डेनमार्क

श्रीलंकाश्रीलंका मे बुद्ध भगवान की प्रतिमा के सामने खड़े होकर अगर कोई व्यक्ति सेलफ़ी लेता हैं तो यह भी गैरकानूनी काम माना गया हैं. वास्तव मे श्रीलंका मे यह मान्यता हैं की सेलफ़ी लेते समय पीठ भगवान बुद्ध की तरफ हो जाता हैं, जो की भगवान का अपमान हैं.

Weird facts and unusual things of the countries | Prabhat Khabar Graphics

श्रीलंका

ग्रीस ग्रीस मे अगर कोई व्यक्ति पर्यटन क्षेत्र खासकर पौराणिक या प्राचीन जगह पर जा रहा हैं तो वह ऊंची हील वाली सैंडल या चप्पल नहीं पहन सकता हैं.

Weird facts and unusual things of the countries | Prabhat Khabar Graphics

ग्रीस

थाईलैंडथाईलैंड मे पैसो के ऊपर पैर रखना गैर कानूनी हैं, क्योंकि थाईलैंड के पैसो मे वहां के शाही परिवार की तस्वीर हैं, इसलिए पैसो पर पैर रखना उन शाही परिवार का अपमान माना जाएगा, इसलिए जो व्यक्ति थायलैंड के पैसो पर पैर रखेगा, उसे थाईलैंड मे जेल जाना पड़ सकता हैं.

Weird facts and unusual things of the countries | Prabhat Khabar Graphics

थाईलैंड

स्विट्जरलैंड ये कानून सच मे मजेदार हैं, अगर कोई व्यक्ति स्विट्जरलैंड मे हैं, और रात के 10 बजे के बाद वह टॉइलेट को फ्लैश करता हैं तो यह गैरकानूनी हैं.

Weird facts and unusual things of the countries | Prabhat Khabar Graphics

स्विट्जरलैंड

उत्तर कोरिया उत्तर कोरिया का नेता किम जोंग उन हैं, आपको जानकर हैरानी होगी की उत्तर कोरिया मे नीले रंग की जींस को पहनने पर प्रतिबंध हैं.

Weird facts and unusual things of the countries | Prabhat Khabar Graphics

उत्तर कोरिया

इटलीये एकदम नया कानून हैं जो अभी तो पारित नहीं हुआ हैं लेकिन वहां की सरकार इटली मे अंग्रेजी भाषा के इस्तेमाल पर रोक लगाने वाली हैं.

Weird facts and unusual things of the countries | Prabhat Khabar Graphics

इटली