Tourist Places Of Jharkhand: झारखंड में है टूरिस्ट स्पॉर्ट की भरमार, आप कब कर रहे हैं आने का प्लान

Shaurya Punj

देवघर झारखंड के लोकप्रिय स्थल में शामिल देवघर,जो भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिग में एक ज्योतिर्लिंग को समाहित किए हुए आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करता है. देवघर भारत के साथ साथ पूरी दुनिया में अपने आध्यात्मिकता और रहस्यवाद के लिए प्रतीक है. “देवघर” का शाब्दिक अर्थ है देवी-देवताओं का घर. खूबसूरत शहर देवघर अपने विभिन्न भव्य मंदिरों के लिए भी प्रसिद्ध है.

Tourist Places Of Jharkhand | Prabhat Khabar Graphics

देवघर

सूर्यकुंडहजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा का धार्मिक पर्यटक स्थल सूर्यकुंड पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. आध्यात्मिक के साथ-साथ मनोरम वादियों के लिए सूर्यकुंड में हरदिन काफी संख्या में लोग दूर-दराज से यहां पहुंचते हैं. सूर्यकुंड स्थित गर्म जलकुंड इस ठंड का एहसास दिलाएगा. ठंड के दिनों में यहां गर्म जलकुंडों में स्नान करने के लिए लोगों का तांता लगा रहता है. इस जलकुुंड का तापमान 88.5 डिग्री सेल्सियस तक रहता है.

Tourist Places Of Jharkhand | Prabhat Khabar Graphics

सूर्यकुंड

पारसनाथ पहाड़ी झारखंड का सबसे ऊँचा पर्वत और आकर्षित पर्यटन स्थल पारसनाथ पहाड़ी पर स्थित हैं. माना जाता हैं कि झारखंड के इस पर्वत पर 24 जैन तीर्थकरो को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी. शिखरजी पर्यटन स्थल समुद्र तल से लगभग 1350 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं. शिखरजी घूमने के लिए पर्यटक बहुत अधिक संख्या में आते हैं.

Tourist Places Of Jharkhand | Prabhat Khabar Graphics

पारसनाथ पहाड़ी

नेतरहाटझारखंड का प्राकृतिक स्थान नेतरहाट पर्यटन अपनी सुंदरता और आकर्षित कर देने वाले सनराइज और सनसेट पॉइंट के लिए पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं. नेतरहाट पर्यटन स्थल को छोटा नागपुर की रानी की संज्ञा भी दी गई हैं. नेतरहाट झारखंड के लातेहार जिले में स्थित हैं.

Tourist Places Of Jharkhand | Prabhat Khabar Graphics

नेतरहाट

टैगोर हिलझारखंड के रांची जिले में स्थित टैगोर हिल चारो तरफ से प्राकृतिक खूबसूरती से घिरी एक पहाड़ी है. यह पहाड़ी अल्बर्ट एक्का चौक से 3 और शहर से लगभग 5 कीमी दूर स्थित है. ‘मोहराबादी हिल’ के नाम से भी प्रसिद्ध यह पहाड़ी समुन्द्र तल से लगभग 320 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस पहाड़ी के ऊपर एक मंदिर भी बना हुवा है जो अपनी शानदार वास्तुकला के कारण लोगो में कौतुहल पैदा करता है. इस मन्दिर से रांची शहर के खूबसूरत नजारो को आसानी से देखा जा सकता है.

Tourist Places Of Jharkhand | Prabhat Khabar Graphics

टैगोर हिल

सूर्य मंदिर भारत के सबसे बड़े सूर्य मंदिरों में से एक रांची के इस सूर्य मंदिर का निर्माण 1979 में हुआ था. इस मंदिर में दिनभर की प्रगति को दर्शाता भगवान सूर्य देव की एक प्रतिमा स्थापित है जिसकी वास्तुकला अत्यंत ही सुंदर है. इसके अलावा मंदिर में 18 पहियों वाला एक रथ जिसे 7 घोड़े खींचते हुए दिखाय गए है उसकी भी प्रतिमा बनाई गई है. इस रथ को सूर्य देव का वाहन माना जाता है.

Tourist Places Of Jharkhand | Prabhat Khabar Graphics

सूर्य मंदिर

अंगराबादी मंदिर रांची17वीं शताब्दी में बना अंगराबादी मंदिर रांची का एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है जो सर्व धर्म सम्भाव का समर्थन करता है. इस मंदिर को बनाने में मुगल कालीन शैली, राजस्थानी शैली और स्थानीय शैली का प्रयोग किया गया है. इस मंदिर चार भवन हैं जिसमे भगवान गणेश को समर्पित मंदिर को प्रमुख माना जाता है.

Tourist Places Of Jharkhand | Prabhat Khabar Graphics

अंगराबादी मंदिर रांची

जगन्नाथ मंदिर रांची सन 1691 में निर्मित भगवान जगन्नाथ मंदिर रांची के प्रमुख दर्शनीय स्थल की सूची में प्रमुख स्थान रखता है. रांची के इस मंदिर का निर्माण उड़ीसा के जगन्नाथ मंदिर की तरह और उसी स्थापत्य शैली में किया गया है जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. यह मंदिर एक छोटी पहाड़ी पर बनाया गया है जहाँ से आस पास का खूबसूरत प्रकिर्तिक नजारा देखने में काफी मनमोहक होता है. इस मंदिर की

Tourist Places Of Jharkhand | Prabhat Khabar Graphics

जगन्नाथ मंदिर रांची