Jaipur: ये हैं जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल, जहां जरूर जाएं घूमने, एक नजर में देखिए खूबसूरत तस्वीरें

Shweta Pandey

Jaipur: जयपुर राजस्थान की राजधानी है. यह शहर राजस्थान का सबसे बड़ा शहर है और "रंगीला" और "रंगों का शहर" के नाम से प्रसिद्ध है. यहां आपको बहुत सारी ऐसी जगहें मिल जाएंगी, जहां आप अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता सकते हैं. चलिए जानते हैं जयपुर में घूमने वाली जगहों के बारे में.

जयपुर | instagram

Jaipur:

हवा महलहवा महल (Hawa Mahal) एक प्रसिद्ध आर्किटेक्चर धरोहर है. यह जयपुर के भव्य नगरीय भवनों का एक हिस्सा है. यह महल पांच मंजिला बना है और इसमें 953 जालियां और छतरी हैं.

हवा महल | instagram

हवा महल

जल महलजल महल (Jal Mahal) राजस्थान में स्थित एक प्रसिद्ध भवन है. यह महल सरोवर (तालाब) के बीच में बना हुआ है और पानी में स्थित होने के कारण इसे "जल महल" कहा जाता है.

जल महल | instagram

जल महल

जयगढ़ किलाजयगढ़ किला एक इतिहासिक क़िला है. यह राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध किले में से एक है जयगढ़ क़िला में सूरज मंदिर भी है. यहां से आप आमेर फोर्ट देख सकते हैं.

जयगढ़ किला | instagram

जयगढ़ किला

जोहरी बाजार जोहरी बाजार जयपुर का प्रसिद्ध गहनों का बाजार है जिसमें मुख्य रूप से सोने, चांदी, पत्थरों और गुलाबी पत्थरों से बने आभूषण मिलते हैं. यहां बाड़ी चौपड़ (Badi Chaupar) शहर  है. स्थानीय राजस्थानी कपड़ों के लिए यह प्रसिद्ध है. यहां आप कढ़ाई वाले वस्त्र, लहरिया, बांधनी, साड़ी, सूट और अन्य राजस्थानी ड्रेस खरीद सकते हैं.

जोहरी बाजार | instagram

जोहरी बाजार

शिल्प ग्रामजयपुर शिल्प ग्राम एक हस्तकला बाजार है जो राजस्थान की लोकसंस्कृति, कला और शिल्पों को प्रदर्शित करता है. यह बाजार जयपुर के सिंहों की चौराही (Singh Ki Chaupar) के निकट स्थित है.

शिल्प ग्राम | instagram

शिल्प ग्राम