Temples In Ranchi: पहाड़ी मंदिर हो या अंगराबाड़ी, रांची आएं तो जरूर करें इस धार्मिक स्थलों के दर्शन

Shaurya Punj

जगन्नाथ मंदिरजगन्नाथ मंदिर पहाड की चोटी पर बना एक खूबसूरत मंदिर है. इस मंदिर का निर्माण 17 वी शताबदी में जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है. जो कि देखने योग्य है. यहां से आप क्रिकेट स्टेडियम को भी आसानी से देख सकते है ..

Temples In Ranchi | Prabhat Khabar Graphics

जगन्नाथ मंदिर

पहाड़ी मंदिरयह मंदिर शहर के बीचोबीच में हिल के चोटी पर स्थित है , यह भगवान शिव को समर्पित है . पहले इस हिल को फांसी टोंगरी नाम से जाना जाता है .. इस मंदिर को दर्शन करने के लिए 97 सीढ़ियों का चढ़ाई करना होता है . ऊपर मुख्य मंदिर के पास बहुत सारे देवी देवताओं के मंदिर है .

Temples In Ranchi | Prabhat Khabar Graphics

पहाड़ी मंदिर

सूर्य मंदिर रांची में सूर्य मंदिर बेहद ही खूबसूरत मंदिर है. अपनी अनूठी वास्तुकला के लिए जाना जाने वाला, सूर्य मंदिर रांची में घूमने के लिए सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक बन गया है. एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित, मंदिर का निर्माण विशिष्ट सूर्य मंदिर वास्तुकला में किया गया है जिसमें 18 पहियों वाला एक विशाल रथ दिखाया गया है, जिसे सात घोड़ों द्वारा खींचा जा रहा है.

Temples In Ranchi | Prabhat Khabar Graphics

सूर्य मंदिर

मां दिउड़ी का मंदिर मां दिउड़ी का मंदिर रांची से करीब 60 किलोमीटर दूर रांची-टाटा हाइवे पर तमाड़ में स्थित है. मां दिउड़ी के मंदिर में देवी काली की मूर्ति करीबन करीब साढ़े तीन फुट ऊंची देवी 16 भुजाओं वाली हैं. बताते हैं कि मां के इस मंदिर क मूर्ति ओडिशा की मूर्ति कला पर आधारित है.

Temples In Ranchi | Prabhat Khabar Graphics

मां दिउड़ी का मंदिर

अंगराबाड़ी मंदिर अंगराबाड़ी मंदिर में भगवान शिव, भगवान हनुमान, भगवान राम, भगवान गणेश और देवी सीता की मूर्तियां स्थित हैं. रांची का यह मंदिर शहर के सबसे आश्चर्यजनक मंदिरों में से एक है. मंदिर परिसर सुंदर लहलहाते पेड़ों और प्राकृतिक प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ है.

Temples In Ranchi | Prabhat Khabar Graphics

अंगराबाड़ी मंदिर

दिगंबर जैन मंदिर दिगंबर जैन मंदिर रांची शहर के बीचों बीच स्थित है. मंदिर में अन्य देवी-देवताओं के अलावा कई देवताओं की मूर्तियाँ हैं जैसे भगवान आदिनाथ, भगवान बाहुबली और भगवान महावीर की सामोन हैं. यह मंदिर जैन धर्म को मानने वाले भक्तों को समर्पित है. मंदिर के परिसर में एक शानदार मंच के साथ एक बड़ा हॉल भी है.

Temples In Ranchi | Prabhat Khabar Graphics

दिगंबर जैन मंदिर