Tourist Places In Nainital : नैनीताल के उत्तराखंड राज्य में स्थित एक प्रमुख पर्वतीय पर्यटन स्थल है. यह शांतिपूर्ण और सुंदर वातावरण के साथ अपनी खूबसूरत नज़ारों के लिए प्रसिद्ध है.
नैनीताल | twitter
नैनीताल में नैनी झील, नैना देवी मंदिर, हनुमान गढ़ी, सरिता ताल घूमने के लिए जगह है. जहां दूर-दूर से लोग सैर करने आते हैं.
नैनीताल | twitter
नैनीताल की सबसे प्रमुख और प्रसिद्ध आकर्षणों में से एक है नैनी झील. यह झील चारों तरफ ऊंचे पहाड़ियां घिरी हुई हैं. नैनीताल में घूमने के लिए यह जगह अच्छी है.
नैनीताल | twitter
नैना देवी मंदिर नैनीताल में स्थित है.मां नैना देवी को नैनीताल की रानी भी कहा जाता है. यहां पर हर साल लाखों भक्त आते हैं.
नैना देवी मंदिर | twitter
हनुमान गढ़ी नैनीताल में स्थित एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. यह स्थान नैनीताल शहर से लगभग 3 किलोमीटर दूर है. हनुमान गढ़ी नैनीताल के प्रमुख पर्वतीय पर्यटन स्थलों में से एक है.
हनुमान गढ़ी | twitter
सरिता ताल नैनीताल में स्थित एक खूबसूरत झील है. यह झील नैनीताल शहर से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है सरिता ताल में बोटिंग का विकल्प है.
सरिता ताल | twitter
टिफिन टॉप नैनीताल में स्थित एक प्रसिद्ध पर्वतीय पर्यटन स्थल है. यह टॉप नैनीताल शहर से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां से आप नैनीताल शहर के चारों तरफ खूबसूरत पर्वतीय दृश्य का आनंद ले सकते हैं.
टिफिन टॉप | twitter