Mirzapur Bechu Veer Baba: आज के समय में लोग भूत-प्रेत जैसी बातों पर विश्वास नहीं करते हैं. उत्तर प्रदेश में कई ऐसी जगह है, जहां भूत-प्रेत से पीड़ित लोग आते हैं. आइए जानते हैं कहां भूत उतारा जाता है. यूपी में वो जगह जहां भूत-प्रेत भगाया जाता है.
Mirzapur Bechu Veer Baba | prabhat khabar
मिर्जापुर में उतारा जाता है भूतयूपी का मिर्जापुर जिला अपने आप में मशहूर है. मिर्जापुर से करीब 70 किलो मीटर दूर बरही गांव के अहरौरा बेचू वीर बाबा दरगाह है, जहां हर रोज भूतों का मेला लगता है.
Mirzapur Bechu Veer Baba | prabhat khabar
इस जगह पर भूत-प्रेत के शिकार लोग आते हैं. इसमें सबसे ज्यादा बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ से लोग भूत प्रेत से मुक्ति पाने के लिए आते हैं. बेचू वीर बाबा के बारे में मान्यता है कि यहां बाबा के दर्शन करने से भूत और चुड़ैल से छुटकारा मिलता है.
Mirzapur Bechu Veer Baba | prabhat khabar
मिर्जापुर अहरौरा के बेचू वीर बाबा (Bechu beer Baba Ahraura) के दरबार में 300 साल से भूतों का मेला लग रहा है. यहां दूर-दूर से लोग भूत-प्रेत जैसी बाधाओं से निजात पाने के लिए आते हैं.
Mirzapur Bechu Veer Baba | prabhat khabar
यूपी के बेचू वीर बाबा वह जगह है जहां भूत भगाया जाता है. अगर आप भूत के शिकार हैं तो यहां जरूर आएं.
Mirzapur Bechu Veer Baba | prabhat khabar
मिर्जापुर के बेचू वीर बाबा की कहानी बहुत ही ज्यादा मशहूर है. कहा जाता है बाबा भगवान शिव के भक्त थे. उन पर एक शेर ने हमला कर दिया. इस दौरान वह घायल हो गए.
Mirzapur Bechu Veer Baba | prabhat khabar
घायल अवस्था में उन्होंने अपने इष्ट देव को याद किए. जहां आकाशवाणी हुई कि जिस शेर से लड़ाई हुई कोई साधारण नहीं था.
Mirzapur Bechu Veer Baba | prabhat khabar
वह खुद भगवान शिव शंकर थे. इसके बाद वह अपने घर पहुंचे. और लोगों से कहा मेरे मरने के बाद मेरी समाधी स्थल बनाकर जो भी पूजा करेगा सबका कल्याण होगा.
Mirzapur Bechu Veer Baba | prabhat khabar