Mathura Famous Food: मथुरा जब भी जाएं तो इन लजीज व्यंजनों का स्वाद लेना न भूलें, देखें लिस्ट

Shweta Pandey

Famous Food in Mathura: मथुरा उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित एक पौराणिक नगरी है. यह नगरी भारतीय संस्कृति और पौराणिक इतिहास के अहम स्थलों में से एक है.

मथुरा | प्रतीकात्मक फोटो.

Famous Food in Mathura:

मथुरा यमुना नदी के किनारे स्थित है और यहां पर भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था.

मथुरा | प्रतीकात्मक फोटो.

मथुरा में हिंदू धर्म के विभिन्न पर्व-त्योहार भी धूमधाम से मनाए जाते हैं. जिसे देखने के लिए विदेश से पर्यटक आते हैं. आज हम आपको बताएंगे मथुरा का मशहूर डिश के बारे में, तो चलिए जानते हैं विस्तार से.

मथुरा | प्रतीकात्मक फोटो.

मथुरा के पेड़े एक प्रसिद्ध मिठाई हैं. यहां के पेड़े को ताजगी और विशेष खुशबू के लिए प्रसिद्ध होने के लिए जाना जाता है. इन्हें खोया (मावा), चीनी और घी के साथ बनाया जाता है. मथुरा के पेड़े पर्यटकों को खास पसंद है.

Mathura ke pede | प्रतीकात्मक फोटो.

मथुरा में "हींग वाली कचौड़ी" बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है. यह भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन और अन्य धार्मिक त्योहारों में बनती है. हींग वाली कचौड़ी को हींग के साथ बनाया जाता है. स्थानीय लोगों में यह डिश काफी फेमस है.

हींग वाली कचौड़ी | प्रतीकात्मक फोटो.

मथुरा में बेड़मी एक प्रसिद्ध वेजिटेरियन मिठाई है जो मथुरा नगरी की खासतौर से प्रसिद्ध है. यह मथुरा के प्रमुख स्वादिष्ट व्यंजनों में से एक है. बेड़मी को बारीक सूजी और उड़द दाल के आटे से बनाया जाता है.

बेड़मी | प्रतीकात्मक फोटो.

Chandni Chowk जाएं तो जरूर लें इन चीजों का स्वाद, जानें पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण

डुबकी वाले आलू | प्रतीकात्मक फोटो.