नाइन आवर्स, क्योटो क्योटो का नाइन आवर्स होटल दुनिया के नंबर वन अर्बन होटलों में से एक है. जापान का यह सबसे अल्ट्रा मार्डन कंसेप्ट-बेस्ड होटल है. होटल का आकार ट्रेंडी कैप्सूल साइज का है और होटल का पूरा एंबिएंस टेक सैवी है. यह होटल 1-7-1 के कंसेप्ट को प्रमोट करता है यानि एक घंटा चेक इन और शावर के लिए, फिर सात घंटा सोने के लिए और बाकी एक घंटा फ्रेश होकर ड्रेस-अप होने के लिए.
नाइन आवर्स | Prabhat Khabar Graphics
माउंट जेस्टेड, चेक रिपब्लिक समुद्रतल से 1012 मीटर ऊंचाई वाली जेस्टेड की पहाड़ी पर बना यह होटल अपने अनोखे वास्तुशिल्प के कारण दुनिया भर में चर्चित है. यहां से चेक रिपब्लिक के बेहतरीन नजारे को भी देखा जा सकता है. दूर से यह होटल एक विशाल टावर की तरह दिखता है. 94 मीटर इस टावरनुमा होटल में 190 कमरे हैं. इसकी ऊपरी मंजिल पर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक रेस्टोरेंट भी है. चेक रिपल्बिक का यह सबसे फेवरिट टूरिस्ट डेस्टीनेशन है.
माउंट जेस्टेड | Prabhat Khabar Graphics
फराल्डा क्रेन होटल नीदरलैंड्स की राजधानी एमस्टर्डम की अनेकों खूबियां इसे अन्य शहरों से अलग दर्शाती हैं. यहां की नहरें और पर्यावरण के अनुकूल संरचनाएं तो लोगों को आकर्षित करती ही हैं, साथ ही यहां के अनोखे लग्जरी ‘होटल फराल्डा’ के कारण भी यह प्रसिद्ध है. यह ‘होटल फराल्डा’ एक विशाल क्रेन पर बना हुआ है.
फराल्डा क्रेन होटल | Prabhat Khabar Graphics
इंटेल होटल, एमस्टर्डम इस होटल को देखकर ऐसा लगता है कि मानो इसकी बनावट किसी पुस्तक में पढ़ी कहानी के जैसी है. विभिन्न ट्रैवल साइट्स से फोर स्टार रैंकिंग प्राप्त इस होटल के नजारे काफी आकर्षक है, खासकर इसका आगे का हिस्सा.
इंटेल होटल | Prabhat Khabar Graphics
सन क्रूज रिजाॅर्ट, साउथ कोरिया सन क्रूज होटल बड़े जहाज के आकार और डिजाइन में बना है. दक्षिण कोरिया के पूर्वी तट पर स्थित यह होटल दूर से देखने में 165 मीटर लंबा और 45 मीटर ऊंचा क्रूज शिप ही लगता है. इस अनोखे डिजाइन का यह अकेला और पहला होटल है. यह होटल समुद्र से बाहर जमीन पर लैंड करता मालूम पड़ता है. इस होटल में कुल 211 कमरे हैं. यह होटल अपनी लग्जरी सेवाओं के लिए दुनियाभर में जाना जाता है.
सन क्रूज रिजाॅर्ट | Prabhat Khabar Graphics
शेरेटन हुजहू हाॅट स्प्रिंग रिसाॅर्ट चीन का यह रिजार्ट अपनी एमिनिटीज और सर्विस के लिए जाना जाता है. इस होटल के दो टावर्स को एक ब्रिज से जोड़ा गया है, जो पानी के अंदर बना हुआ है. रात होते ही इस होटल में एक शानदार लाइट शो भी होता है, जिसका आनंद उठाने के लिए ही खासकर यहां सैलानी आते हैं. इस होटल का व्यू आगे से घोड़े की नाल के आकार का दिखता है.
शेरेटन हुजहू हाॅट स्प्रिंग रिसाॅर्ट | Prabhat Khabar Graphics
स्पिटबैंक फोर्ट, इंग्लैंड –काॅरपोरेट पार्टी, यादगार शादी समारोह या रिसेप्शन के लिए किसी राजसी किले में सेलिब्रेट करना हो तो स्पिटबैंक फोर्ट सबसे बेहतरीन डेस्टीनेशन है. 19वीं सदी का यह किलानुमा होटल दुनिया में सबसे उम्दा और मनभावन लैंडस्केप के लिए जाना जाता है. इंग्लैंड के पोर्ट्स माउथ में स्थित यह होटल समुद्र में एक प्राइवेट आइलैंड पर बना है और यहां रूफटाॅप पूल, मसाज जैसी कई अन्य सुविधाएं दी जाती हैं.
स्पिटबैंक फोर्ट | Prabhat Khabar Graphics