Independence Day 2023: इस स्वतंत्रता दिवस को दोस्तों संग मिलकर बनाएं खास, विजिट करें इन बेस्ट डेस्टिनेशन पर

Shweta Pandey

कश्मीर को 'पृथ्वी पर स्वर्ग' माना गया है. कश्मीर में घूमने के लिए श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग, प्रसिद्ध डल झील, तुलियन झील और लिद्दर घाटी बेस्ट जगह है. जिसमें कई सुंदर और रोमांचक जगहें हैं जो घूमने या यात्रा करने के लिए आकर्षक हैं.

कश्मीर | pti

नैनीताल शांतिपूर्ण और सुंदर वातावरण के साथ अपनी खूबसूरत नज़ारों के लिए प्रसिद्ध है. नैनीताल में नैनी झील, नैना देवी मंदिर, हनुमान गढ़ी, सरिता ताल घूमने के लिए जगह है. इस स्वतंत्रता दिवस के खास मौके आप फैमिली के साथ यहां घूमने जा सकते हैं.

नैनीताल | pti

ओडिशा पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है. आप यहां की प्राकृतिक सुंदरता को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. यहां के प्रमुख धार्मिक स्थलों में कोणार्क सूर्य मंदिर, जगन्नाथ पुरी धाम (पुरी जगन्नाथ मंदिर) और कॉन्फ्लुएंस ऑफ हिंदू और बौद्ध धर्म के प्रमुख स्थल है.

ओडिशा | pti

केरल अपने हरे-भरे नैचुरल ब्यूटी के लिए प्रसिद्ध है. इतना ही नहीं केरली संस्कृति और पैगोडा नृत्य की प्रसिद्धि के लिए जाना जाता है. यहां घूमने के लिए कोच्चि, मुन्नार, मारारी बीच, पद्मनाभस्वामी मंदिर और चेम्बरा पीक लोकप्रिय स्थान है.

केरल | pti

राजस्थान घूमने के लिए आप यहां पिंक सिटी, जयपुर का टूर पैकेज ले सकते हैं. हवा महल, जंतर मंतर और अंबर किले की यात्रा कर सकते हैं. उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है. यहा पिछोला झील और फतेह सागर झील सबसे अधिक प्रसिद्ध है.

राजस्थान | pti

उत्तराखंड को Land of the Gods या देवताओं की भूमि भी कहा जाता है. यहां कई तीर्थ स्थल और पवित्र नदियां हैं. रिवर राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और क्लिफ जंपिंग के लिए ऋषिकेश जा सकते हैं. यह राज्य अपनी प्रसिद्ध 'चार धाम यात्रा' केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा के लिए भी जाना जाता है.

उत्तराखंड | pti

हिमाचल में घूमने के लिए बिलिंग घाटी, धर्मशाला, कसौली, मंडी, मनाली और शिमला जा सकते हैं. यहां आप अपने दोस्तों और फैमिली ग्रुप के साथ रोहतांग और स्पीति घाटी जैसे फेमस जगहों की यात्रा कर सकते हैं.

हिमाचल प्रदेश | pti