मीठे दही और भल्ले अगर आपको मीठे दही और भल्ले की बनी हुई चाट का स्वाद पसंद है, तो आप यहां मौजूद नटराज दही भल्ला के टेस्टी फूड को टेस्ट कर सकते हैं. कहते हैं कि ये दुकान चांदनी चौक में 1940 से मौजूद है.
Delhi's street food | Prabhat Khabar Graphics
परांठे वाली गलीचांदनी चौक में स्ट्रीट फूड खाने की बात हो, तो परांठे वाली गली को कैसे भूला जा सकता है. यहां आपको सिर्फ आलू ही नहीं कई तरह के पराठे खाने को मिलेंगे. कई तो ऐसे टेस्टी परांठे हैं, जिनके आपने नाम भी नहीं सुने होंगे.
Delhi's street food | Prabhat Khabar Graphics
जलेबीमीठे में जलेबी काफी लोगों को पसंद आती है. अगर आपको भी जलेबी पसंद हैं तो इसके लिए चांदनी चौक में जलेबी वाले के नाम से मशहूर जलेबी कॉर्नर पर जरूर जाएं. यहां जलेबी खरीदने वालों की एक लंबी कतार लगी रहती है
Delhi's street food | Prabhat Khabar Graphics
कुरेमल मोहनलाल कुल्फी वालेआपको यहां कुल्फी की विभिन्न किस्मों का स्वाद चखने को मिलेगा. यहां चांदनी चौक (Chandni Chowk) में सबसे अच्छी कुल्फी मिलती है.
Delhi's street food | Prabhat Khabar Graphics
करीमकरीम पूरे दिल्ली एनसीआर में सदियों से स्वादिष्ट मांसाहारी व्यंजन परोस रहे हैं. हालांकि, करीम की मुख्य दुकान चांदनी चौक (Chandni Chowk) पर है तथा मांसाहारी लोगों की एक पसंदीदा जगह है.
Delhi's street food | Prabhat Khabar Graphics
लाला बाबू चाट भंडारयदि आप चाट के शौकिंन हैं, तो आपको इस दुकान पर अवश्य आना चाहिए. आलू टिक्का के साथ आप इनके फूलगोभी मटर के समोसा भी जरूर ट्राई करने चाहिए.
Delhi's street food | Prabhat Khabar Graphics