केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी लीक से हटकर काम करने वाले नेता के रूप में जाने जाते हैं. वीआईपी कल्चर को स्थापित करने में भी उनका विश्वास नहीं है. एक दिन पहले ही एक हवाई जहाज में चढ़ते समय उन्होंने इसे साबित किया.
Nitin Gadkari in Queue | Video Grab
आमतौर पर किसी भी एयरपोर्ट पर महत्वपूर्ण लोगों (खासकर नेताओं और मंत्रियों) को एयरपोर्ट समेत सभी जगहों पर विशेष सुविधा प्राप्त होती है. उन्हें लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं होती. अगर किसी को ऐसा करना पड़े, तो बेवजह बखेड़ा खड़ा हो जाता है.
Nitin Gadkari in Queue | Video Grab
सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इंडिगो की एक फ्लाईट से कहीं जा रहे थे. उनके आगे कुछ युवतियां लाइन में खड़ी थीं. नितिन गडकरी अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करने की बजाय लाइन में लग गये.
Nitin Gadkari in Queue | Video Grab
नितिन गडकरी एक आम व्यक्ति की तरह लाइन में खड़े हुए. उनके आगे खड़ी युवतियां आगे बढ़ीं और फ्लाईट में सवार हुईं, उसके बाद अपना नंबर आने पर ही नितिन गडकरी विमान में सवार हुए.
Nitin Gadkari in Queue | Video Grab
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जब महाराष्ट्र के मंत्री हुआ करते थे, तब वह स्कूटी पर ही घर से निकल पड़ते थे. नितिन गडकरी को डाउन टू अर्थ माना जाता है. तामझाम से वह दूर रहते हैं.
Nitin Gadkari in Queue | Video Grab
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी अपने बेहतरीन काम की वजह से चर्चा में रहते हैं. हाई-वे और एक्सप्रेसवे बनाने के मामले में उन्हें महारत हासिल है. कम लागत में बेहतरीन सड़कें देश को देते रहे हैं.
Nitin Gadkari in Queue | Video Grab
लाइन में लगकर आम आदमी की तरह विमान पर सवार होने के नितिन गडकरी के इस व्यवहार की सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है.
Nitin Gadkari in Queue | Video Grab