इतने बड़े बैग में ही ले जा सकते हैं सामानकोई भी व्यक्ति ट्रेन में अपने साथ ट्रंक, सूटकेस, बॉक्स ले जा सकते हैं, जो 100 cms. x 60 cms x 25 cms से ज्यादा के नहीं होने चाहिए. वहीं, ट्रेन में गैस सिलेंडर की मनाही है.
Banned items in Indian Railways | Prabhat Khabar Graphics
पटाखेकई बार लोग पटाखे अपने साथ ट्रेन में लेकर चले जाते हैं.खासकर दिवाली के समय बता दे कि पटाखे को अपने साथ ट्रेन में नहीं ले जाना चाहिए.ट्रेन में ऐसी कोई भी पदार्थ को लेकर जाना नहीं चाहिए जिससे विस्फोट हो सकता है.ऐसे में अगर आप अपने साथ पटाखे लेकर जाते हैं तो आपको जेल भी हो सकती है.
Banned items in Indian Railways | Prabhat Khabar Graphics
तेजाबतेजाब जैसी चीजें आप अपने साथ ट्रेन में नहीं ले जा सकते हैं.कई लोग इसे बोतल में छुपाकर ले जाने की कोशिश करते हैं.ऐसे कभी नहीं करना चाहिए.अगर आप ऐसा करते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको जेल हो सकती है.साथ ही आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.
Banned items in Indian Railways | Prabhat Khabar Graphics
पालतू जानवर को ले जाने का होता है अलग प्रोसेसअगर पालतू जानवर ले जाना चाहते हैं तो इसका अलग प्रोसेस है और एसी फर्स्ट क्लास की टिकट वालों के लिए भी अलग नियम है. इसमें आप अपने साथ घोड़े, बकरी आदि कुछ भी ले जा सकते हैं.
Banned items in Indian Railways | Prabhat Khabar Graphics
स्टोव या गैस सिलेंडर कई लोग स्टोप या गैस सिलेंडर अपने साथ ले जाते हैं.रेलवे इन चीजों को यात्रा के दौरान ले जाने की अनुमति नहीं देती हैं.ऐसे में आप इन चीजों को रेलवे से छुपाकर ले जाते है और आप पकड़े जाते हैं तो आपको जेल भी हो सकती है.रेल यात्रा के दौरान प्रतिबंधित वस्तुएं ले जाना अपराध है.
Banned items in Indian Railways | Prabhat Khabar Graphics