'त्राहिमाम' व 'अजय वर्धन' के प्रोमोशन के लिये लखनऊ पहुंचे कलाकार

Prabhat Khabar Digital Desk

दुष्यंत कॉर्पोरेशन के तहत बनी फ़िल्मों 'त्राहिमाम' 'अजय वर्धन' और 'डार्क चीयर्स' की रिलीज डेट का एलान किया गया.

दुष्यंत प्रताप सिंह के साथ फिल्म के कलाकार | सोशल मीडिया

दुष्यंत प्रताप सिंह ने बताया कि फीचर फ़िल्म 'त्राहिमाम' और 'अजय वर्धन' एक साथ 5 नवंबर को रिलीज होंगी. साथ ही, ओटीटी फ़िल्म 'डार्क चीयर्स' भी नवंबर में देखी जाएगी.

दुष्यंत प्रताप सिंह फिल्म निर्देशक | सोशल मीडिया

फ़िल्म 'त्राहिमाम' की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है. अभिनेत्री अर्शी खान, पंकज बेरी, मुश्ताक ख़ान और आदि ईरानी भी इसमें हैं.

फिल्मों के पोस्टर रिलीज | सोशल मीडिया

फिल्म के निर्माता सुमेंद्र तिवारी व निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह हैं. फिल्म में तकरीबन 60 कलाकारों ने काम किया है. त्राहिमाम' 5 नवंबर को रिलीज़ होगी.

दिग्गज कलाकर पंकज बेरी व अन्य | सोशल मीडिया

चंडीगढ़ के डॉ. अजय वर्धन पर बनी बायोपिक अजय वर्धन में रोमिल चौधरी मुख्य भूमिका में हैं. वह अपना डेब्यू कर रहे हैं.

रोमिल चौधरी एक्टर | सोशल मीडिया

त्राहिमाम में फ़िल्म जगत के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार पंकज बेरी भी मुख्य भूमिका में हैं. ये फ़िल्म सिस्टम पर एक जबरदस्त प्रहार करती है.

पंकज बेरी एक्टर | सोशल मीडिया