इस वीकेंड आप दिल्ली में मौजूद अक्षरधाम मंदिर घूमने के लिए जा सकते हैं. स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के नाम से यह जगह बेहद फेमस है. यहां दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं.
अक्षरधाम मंदिर | फोटो-सोशल मीडिया
भारत की राजधानी दिल्ली में घूमने के लिए दिल्ली हाट सबसे बेस्ट जगह है. यहां आप जमकर शॉपिंग कर सकते हैं. यहां आपको सभी तरह की चीजें कम रेंज में मिल जाएंगी.
दिल्ली हाट | फोटो-सोशल मीडिया
इस वीकेंड आप दिल्ली कै हौज खास घूमने के लिए जा सकते हैं. यह जगह सैर करने के लिए सबसे बेस्ट है. यहां पर वैसे सबसे अधिक कपल्स आपको घूमते हुए मिल जाएंगे.
हौज खास | फोटो-सोशल मीडिया
दिल्ली में घूमने के लिए बेस्ट जगहों में से एक इंडिया गेट है. यहां पर हर वीकेंड लोगों का जमावड़ा लगता है. राजपथ पर मौजूद इंडिया गेट पर हर शाम मेले जैसा माहौल रहता है.
इंडिया गेट | फोटो-सोशल मीडिया
वीकेंड पर घूमने के लिए आप दिल्ली में स्थित जामा मस्जिद जा सकते हैं. यह लाल किले के सामने ही मौजूद है. यहां पर सभी धर्मों के लोग सैर करने आते हैं.
जामा मस्जिद | फोटो-सोशल मीडिया
दिल्ली में घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह कुतुब मीनार है. जो ऐतिहास पर्यटक स्थलों की धरोहर में शामिल है. यहां आप अपनी छुट्टियों के दिन घूम फिर सकते हैं.
कुतुब मीनार | फोटो-सोशल मीडिया
भारत की राजधानी दिल्ली में घूमने के लिए जंतर मंतर सबसे बेस्ट है. जो अपनी एस्ट्रोनॉमिकल इंस्ट्रूमेंट और ऐतिहासिक महत्व के लिए फेमस है. यहां दूर-दूर से लोग सैर करने आते हैं.
जंतर मंतर | फोटो-सोशल मीडिया
इस वीकेंड आप लाल किला घूमने का प्लान बना सकते हैं. दिल्ली में स्थित लाल किला, यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में से एक है. जो अपने लाल बलुआ पत्थर के लिए फेमस है.
लाल किला | फोटो-सोशल मीडिया
दिल्ली में घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह लोटस टेम्पल है. जो अपनी विशिष्ट कमल के आकार के आर्किटेक्चर के लिए फेमस है.
लोटस टेंपल | फोटो-सोशल मीडिया
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/christmas-day-9-most-beautiful-churches-in-india-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>
नेहरू प्लेनेटेरियम | फोटो-सोशल मीडिया