Tajmahal समेत दुनिया के इन Tourist Place में Photography अपराध से कम नहीं, भरना पड़ता है भारी जुर्माना

Prabhat khabar Digital

भारत की सबसे सुंदर इमारत ताजमहल में आप तसवीरें नहीं ले सकते. दरअसल, बाहर फोटो लेने की अनुमति है लेकिन अंदर बिल्कुल नहीं.

Taj Mahal | Prabhat Khabar Graphics

इटली के फ्लोरेंस शहर में स्थित माइकल एंजेलो डेविड स्टैचू के पास भी तसवीरें लेना वर्जित है. ये प्रसिद्ध मूर्तिकार, चित्रकार और वास्तुकार थे.

Michelangelo’S David, Florence, Italy | Prabhat Khabar Graphics

टेक्सास में स्थित अलामो एक ऐतिहासिक इमारत है जहां टेक्सास के स्वतंत्रता का स्मारक है. इसके अंदर से भी फोटो क्लिक करने की अनुमति नहीं है.

The Alamo, Texas | Prabhat Khabar Graphics

वैली ऑफ किंग के नाम से प्रसिद्ध मिस्त्र देश के इस स्थान पर आप यदि कैमरे के साथ पकड़े जाते है तो 8500 भारतीय रुपये अनुसार से जुर्माना भरना पड़ सकता है.

Valley Of The Kings, Egypt | Prabhat Khabar Graphics

टोक्यो के शिंजुकु सिटी में गोल्डन गाई के नाम से प्रसिद्ध पब्लिक प्लेस में भी आप फोटो नहीं ले सकते हैं. कहा जाता है कि यहां पहले वैश्यावृत्ति प्रथा थी.

Golden Gai, Tokyo | Prabhat Khabar Graphics

लंदन के जेवेल हॉउस में प्रसिद्ध कोहिनूर का क्राउन रखा हुए है. जो जिसके कारण लोगों को हुजूम इस इमारत को देखने के लिए पहुंचता है. हालांकि, यहां तसवीर लेने की मनाही है.

Jewel House, London | Prabhat Khabar Graphics

जब रात में पेरिस की एफिल टॉवर लाइट से चम-चमाती है तो इसे तसवीरों में नहीं उतारा जा सकता. इस दौरान यहां फोटो लेने की मनाही है. इस तकनिक में जो आर्ट का प्रयोग किया है वह कॉपीराइटेड है.

The Eiffel Tower, Paris | Prabhat Khabar Graphics