झारखंड आएं तो इन ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों में जाना न भूलें

Prabhat khabar Digital

बाबा वैद्यनाथ धाम मन्दिर देवघर

देवघर का बाबाधाम म‍ंदिर झारखंड ही नहीं बल्कि देश का सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. यह मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक है. श्रावन मास में पूरे देश के लोग इस जगह पर पूजा अर्चना के लिए आते हैं

| प्रतीकात्मक तस्वीर

रजरप्पा मंदिर

रजरप्पा मंदिर झारखंड के रामगढ़ में स्थित है. ये "दामोदर एवं भैरवी नदी"के संगम पर स्थित है. दरअसल ये मंदिर मां छिन्नमास्तिका का मंदिर है. बता दें कि पुराणों में भी इस मंदिर का जिक्र शक्तिपीठ के रूप में मिलता है.

| प्रतीकात्मक तस्वीर

शिखरजी मंदिर, पारसनाथ

शिखरजी मंदिर पारसनाथ झारखंड के गिरिडीह में स्थित है. ये जैन धर्म के अनुयायिओं के लिए एक महतवपूर्ण तीर्थ स्थल है. यहाँ हर साल लाखों जैन धर्मावलंबियों आते हैं.

| प्रतीकात्मक तस्वीर

देवड़ी मंदिर

देवड़ी मंदिर रांची के तमाड़ में स्थित है. ये वही मंदिर जहां भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अक्सर पूजा के लिए जाते हैं. मां दुर्गा की ये मंदिर इसलिए भी ऐतिहासिक है क्यों कि इस मंदिर के दरवाजे भी पत्थर के बने हुए हैं

| प्रतीकात्मक तस्वीर

पहाड़ी मंदिर

समुद्र तल से 2140 मीटर की ऊंचाई पर रांची की हिल चोटी पर स्थित यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. इस स्थान को फांसी टोंगरी के नाम से भी जानते हैं. क्यों कि यहां पहले स्वातंत्रता सेनानियों को फांसी दी जाती थी. मुख्य मंदिर तक पहुंचने के लिए आपको 300 सिढ़ियों का सफर तय करना पड़ेगा

| प्रतीकात्मक तस्वीर

जगन्नाथपुर मंदिर

जगन्नाथपुर मंदिर रांची के धुर्वा में स्थित है. जिसका निर्माण 6191 में हुआ था. यह जगन्नाथ मंदिर पुरी के तर्ज ही बनाया गया है. इस मंदिर का निर्माण एक छोटी पहाड़ी पर किया गया है जिसकी ऊंचाई लगभग 85-90 मीटर है.

| प्रतीकात्मक तस्वीर