Vastu Shastra में बनाना चाहते हैं अपना करियर तो इन कॉलेजों में ले सकते हैं एडमिशन
वास्तुशास्त्र आज कल लोगों को अपनी ओर खींच रहा है. लोग अपने घर का डिजाइन वास्तु के अनुसार बना रहे हैं.
vastu shastra
अखिल भारतीय संस्कृत साहित्य सम्मेलन ने 8 अक्तूबर, 1962 को विजयदशमी के दिन दिल्ली में संस्कृत विद्यापीठ की स्थापना की गई थी. अगर आपको वास्तुशास्त्री बनना है ये कॉलेज आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय
मेवार यूनिवर्सिटी के ज्योतिष विभाग की स्थापना विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के साथ वैकल्पिक चिकित्सा संकाय के अंतर्गत की गई थी. इस यूनिवर्सिटी से भी आप वास्तुशास्त्र के कोर्स कर सकते हैं.
मेवार यूनिवर्सिटी
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय उत्तराखंड के हरिद्वार शहर में स्थित एक भारतीय राज्य विश्वविद्यालय है. यह विश्वविद्यालय विभिन्न विषयों में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम, डिप्लोमा, स्नातक शिक्षा, स्नातकोत्तर शिक्षा, डॉक्टरेट कार्यक्रम और दर्शनशास्त्र में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रदान करता है.
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय
प्रज्ञान इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की स्थापना प्रगतिशील शैक्षणिक सिद्धांतों की नींव पर की गई है. यूजीसी, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रज्ञान इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी नियमित और बाह्य (स्व-अध्ययन) मोड में ज्योतिष, वास्तु और गुप्त विज्ञान में निम्नलिखित कार्यक्रम प्रदान करती है.
प्रज्ञान इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (रांची झारखंड)
श्री शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय (एसएसयूएस) भारत का एक संस्कृत विश्वविद्यालय है जिसकी स्थापना 1993 में केरल के कालडी में हुई थी.
श्री शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय