कोरोना संकट में PM मोदी का ‘डिजिटल अवतार’, अंतिम चुनावी रैली में BJP की सरकार बनने का दावा

Prabhat khabar Digital

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी ने शुक्रवार को वर्चुअल रैली को संबोधित किया.

| प्रभात खबर

इससे पहले मालदा और मुर्शिदाबाद में पीएम मोदी की रैली निर्धारित की गई थी. लेकिन, कोरोना संकट के बीच आयोग ने चुनावी सभाओं को बैन कर दिया.

| प्रभात खबर

पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रैली को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने बंगाल में बीजेपी की जीत का दावा किया.

| प्रभात खबर

पश्चिम बंगाल में अंतिम चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दावा किया कि 2 मई को बीजेपी की सरकार बनेगी. वो सीएम के शपथ ग्रहण कार्यक्रम समारोह में भी शामिल होंगे.

| प्रभात खबर

पीएम मोदी ने कहा जब पहली बार उन्होंने ब्रिगेड मैदान से बंगाल के लिए ‘आसोल पोरिबोर्तन’ का आग्रह किया था तब से लेकर बंगाल की जनता ने मतदान कर बीजेपी को समर्थन दिया.

| प्रभात खबर

पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के भविष्य के लिए एक सकारात्मक बदलाव की इच्छा प्रबल है. सभी लोगों के मन में सोनार बांग्ला के निर्माण के लिए एक संकल्प दिख रहा है.

| प्रभात खबर

पीएम मोदी ने कहा यह सिर्फ सत्ता बदलने का चुनाव नहीं है. मैं एक आशावादी बंगाल को उभरते हुए देख रहा है. बेहतर बंगाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर रोजगार, शांति सुरक्षा की बेहतर ललक देख रहा हूं.

| प्रभात खबर