कंप्यूटर साइंस में डिग्री लेकर इन करियर ऑप्शन को करें सिलेक्ट

Author: Shaurya Punj

07/August/2024

कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट्स के लिए कई करियर ऑप्शन हैं और इससे करियर ग्रोथ भी ज्यादा होती है.

 कंप्यूटर साइंस के ग्रेजुएट पब्लिक और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में नौकरियां पा सकते हैं.

सॉफ्टवेयर डेवलपर बन कर आपको ऐसे एप्लिकेशन या प्रोग्राम को बनाना होता है,  जो कंपैटिबल होते हैं ताकि सॉफ़्टवेयर को किसी भी डिवाइस पर देखा और आसानी से संभाला जा सके. इसके लिए सालाना औसतन 5 लाख का वेतन मिलता है.

बीटेक करने के बाद सबसे बेहतर करियर विकल्प सॉफ्टवेयर इंजीनियर का होता है. इसमें नए-नए सॉफ्टवेयर डेवलप करना, उनके लिए एप्लीकेशन व प्रोग्रामिंग डेवलप व मैनेज करने का काम होता है. 

डेटा साइंटिस्ट की जॉब की इन दिनों काफी डिमांड है. बैंकिंग, हेल्थकेयर, ई-कॉमर्स सहित अन्य जगहों पर डाटा साइंटिस्ट की काफी मांग है. इसमें आपकी शुरुआती सैलरी 5 से 6 लाख रुपये वार्षिक हो सकती है.

कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर बनकर आप  हार्डवेयर कॉम्पोनेंट्स जैसे राउटर, सर्किट बोर्ड और मेमोरी डिवाइस का विकास, डिजाइन और परीक्षण करते हैं.  एक कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर का औसत सालाना वेतन 2 लाख हो सकती है.

कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट, इनफॉरमेशन सिस्टम के प्रत्येक संगठन का डीप एनालिसिस करने और उचित सुधार का सुझाव देने के लिए रहता है. एक कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट का औसत सालाना वेतन 3 से 4 लाख हो सकती है.

Also Read:  एमसीए करने का है मन, तो भारत में ये कॉलेज हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन

Medium Brush Stroke