टॉप 7 बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर मूवीज
Author:sahil shrama
16/July/2024
मोनिका ओ माय डार्लिंग राजकुमार, राधिका और हुमा कुरैशी कि इस फिल्म में क्राइम और उसका सस्पेंस दोनों ही लाजवाब है.
जाने जान जैदीप अहलावत और करीना कपूर खान स्टारर ये फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री है.
द गर्ल ऑन द ट्रेन प्रिणीति चोपरा कि ये फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है.
इतेफाक एक मर्डर दो पहलू, यें सस्पेंस भरी कहानी आपको खूब पसंद आएगी.
हसीन दिलरुबा तापसी पन्नु की इस फिल्म में क्राइम और लव दोनों का मिश्रण देखने मिलेगा जो लोगों को खूब पसंद आया था.
अंधाधुन मर्डर मिस्ट्री यें फिल्म और इसकी लाजवाब कहानी आपको आखिर तक बांध के रखे गी.
तलवार इरफान खान कि ये फिल्म आरुषी हत्या कांड पर बेस्ड है, इस मर्डर मिस्ट्री को दर्शकों से खूब प्यार मिला था.
Also Read: साल 2024 की सबसे बड़ी कमाई वाली फिल्में:
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें